कुशीनगर*:* मौलिक अधिकारों के साथ अपने कर्तब्यों का भी ख्याल रहे तो निश्चित ही समाज से तमाम बुराइयां दूर हो जायेंगी
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
कुशीनगर *:* (जितेंन्द्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट)
कुशीनगर*:* मौलिक अधिकारों के साथ अपने कर्तब्यों का भी ख्याल रहे तो निश्चित ही समाज से तमाम बुराइयां दूर हो जायेंगी
पुलिस जनता सहयोग संगोष्ठी समाज मे समरसता जरूरी : राधेश्याम पाण्डेय छोटी बड़ी हर घटना की सूचना पुलिस को दे : एसएचओ सलेमगढ़/कुशीनगर, व्यक्ति को मिले मौलिक अधिकारों के साथ अपने कर्तब्यों का भी ख्याल रहे तो निश्चित ही समाज से तमाम बुराइयां दूर हो जायेंगी। अक्सर लोग अपने अधिकारों बात तो करते है लेकिन नैतिक जिम्मदारियों को नजरअंदाज कर देते है जिससे समाज मे तमाम तरह की समस्याएं पैदा हो जाती है। उक्त बातें स्थानीय कस्बे में युवा जागरण चैरेटिबल ट्रस्ट कुशीनगर द्वारा आयोजित जनता पुलिस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के ई प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक राधेश्याम पाण्डेय ने कही। आगे उन्होंने कहा कि स्वस्थ सोच से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है जब समाज मे समरसता होगी तो पुलिस को भी कानून ब्यवस्था सुदृढ रखने में सहूलियत मिलेंगी। विशिष्ठ अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पुलिस और जानत के बीच समन्वय स्थापित करने की पहल की है जिससे लोग निर्भीक होकर अपनी समस्याएं पुलिस को बता सके और उसका निस्तारण करा सके। इस संगोष्ठी से पुलिस और आम जन के बीच होने वाले संबाद निश्चय ही आम लोगों के समस्याओं के निस्तारण में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष केशव पाण्डेय ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे पर काम करते हुए सभी बर्गो को बिकास के मुख्य धारा में जोड़ने का काम कर रही है ऐसे में यह संगोष्ठी आम लोगो के मन मे पुलिस के प्रति जो सकारात्मक सोच पैदा करेगा। प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हम भी आपके परिवार से ही आते है आप सभी प्रयास करें कि छोटी मोटी समस्याओं का निदान मिल बैठकर हल हो जाय। बिशेष परिस्थितियों में पुलिस आपकी समस्याओं का निस्तारण कराने का पूरा प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि सभी के पास अपने गांव के सिपाही, लेखपाल, सचिव, हल्के के दरोगा सहित पुलिस और राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों का नम्बर होना चाहिए जिससे किसी तहर की घटना या समस्या आने पर तत्काल सूचना दे सकें। कार्यक्रम का संचालन कवि पत्रकार मनंजय तिवारी ने किया जबकि सभी आगंतुकों के प्रति बरिष्ठ पत्रकार राजेश पाण्डेय व डॉ पवन खरवार ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के पूर्व आयोजन समिति ने अतिथियों से बृक्षारोपण कराने के उपरांत सभी अतिथियों, ग्राम प्रधानों सहित समउर पुलिस चौकी क्षेत्र के सभी गांव के चौकीदारों अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान चौकी प्रभारी समउर प्रमोद कुमार, शत्रुघ्न यादव, इंद्रजीत यादव, आलोक उर्फ दीपक सिंह, विशन गुप्ता, बबलू मद्धेशिया, पवन मिश्रा, राजेश गुप्ता, मुकेश कुशवाहा, जितेन्द्र मद्देशिया, हुकुमचंद शर्मा, जवाहर कुशवाहा, एसपी अंसारी, अशोक भारती, राकेश मद्धेशिया, रजनीश मिश्रा, बिकास सूर्या, संतोष खरवार, ग्राम प्रधान कृपाशंकर यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
जितेंद्र भारती पत्रकार क्राइम रिपोर्टर कुशीनगर,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |