अमेठी *:* छिवलहा के प्रेरणा साथी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने शिक्षा क्षेत्र में एक अनोखी मिसाल पेश किया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अमेठी *:* छिवलहा के प्रेरणा साथी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने शिक्षा क्षेत्र में एक अनोखी मिसाल पेश किया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अमेठी *:* ( रमेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट)


अमेठी *:* छिवलहा के प्रेरणा साथी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने शिक्षा क्षेत्र में एक अनोखी मिसाल पेश किया
महिलाओं के लाभार्थ एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन। जागरूकता शिविर में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक। अमेठी 23 जुलाई 2021, महिलाओं को उनके अधिकार, घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओं को जागरूक करने व शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को जानकारी देने के उद्देश्य से आज जनपद में मा0 राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अनीता सचान की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर के दौरान मा0 आयोग की सदस्या ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार, यौन उत्पीडन, दहेज उत्पीडन, मानव तस्करी, भारत में महिलाओं की सम्पत्ति और भरण-पोषण अधिकार, व घरेलू हिंसा तथा कन्या भ्रूण हत्या आदि जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है। मा0 सदस्या ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उक्त समस्त प्रकार की हिंसा को रोकने व उनकी समस्याओं के समाधान व उन्हे न्याय दिलाने के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर व थानों में महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की गयी है जहां पर महिलाओें द्वारा शिकायत की जा सकती है। उन्होनें कहा कि महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076 आदि पर किसी भी समय अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। इसके साथ ही मा0 आयोग की सदस्या ने शिविर में उपस्थित आशा, आंगनवाडी कार्यकत्रियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, शिक्षिकाओं व स्वस्थ्य कार्यकत्रियों आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में अन्दर आने वाले क्षेेत्रों में महिलाओं को स्वावलम्बल, उनके अधिकार, योजनाओं व शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर आदि के बारे में जागरूक करना सुनिश्चित करेंगी। मा0 आयोग की सदस्या ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए सरकार द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। समाज में हो रही महिलाओं पर हिंसा, अत्याचार, घरेलू हिंसा आदि की शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही की जाती है जिससे महिलाओं को डरने व घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मा0 आयोग की सदस्या ने कहा कि यदि महिलाओं पर किसी भी प्रकार की कोई हिंसा होती है तो उसकी सूचना महिला थाना अथवा हेल्पलाइन नंबर व उन्हें भी बिना डरे अवगत कराये जिससे कि त्वरित कार्यवाही के साथ-साथ सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। उक्त शिविर के दौरान डी0सी0 एन0आ0एल0एम0 सुनील तिवारी, बाल संरक्षण अधिकारी अजय यादव, प्रचार सहायिका सूचना विभाग ज्योति गौतम, महिला थानाध्यक्ष कंचन सिंह, वरिष्ठ लेखाकार साहबदीन, प्रधानाचार्या जी0जी0आई0सी0 अमेठी डा0 फूलकली गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।


रिपोर्ट -स्टेट ब्यूरो चीफ रमेश कुमार अमेठी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!