रामपुर *:* शाहबाद दिनांक 23जुलाई अभिनंदन:नवागत एसडीएम का किया स्वागत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
रामपुर *:* ( सुमित कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट)
रामपुर *:* शाहबाद दिनांक 23जुलाई अभिनंदन:नवागत एसडीएम का किया स्वागत
रामपुर,शाहबाद दिनांक 23जुलाई अभिनंदन:नवागत एसडीएम का किया स्वागत शाहबाद। वीर भगत सिंह युवा मोर्चा के अध्यक्ष व बसपा के पुर्व जिला प्रभारी रजत कुमार सिंह ने शुक्रवार को नवागत एसडीएम मनोज कुमार सागर का शॉल उड़ाकर कर स्वागत किया तथा नगर की समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया। रजत कुमार ने बताया कि नवागत एसडीएम मनोज कुमार का स्वागत किया व शॉल उड़ाकर उन्हे सम्मानित किया। मित्तरपुर के युवा प्रधान इन्ज़माम उल हक़ ने कहा कि समाजसेवी का मुख्य कार्य होता है कि अपने आस-पास होने वाली गतिविधियों पर नजर रखें व सामाजिक बुराईयों को जड़ से खत्म करने का दृढ़ संकल्प लेकर चले। उन्होने कहा कि शाहबाद के नवागत उप जिलाधिकारी के सहयोग से क्षेत्र में सामाजिक कार्यो को गति दी जाएगी व युवाओ के साथ मिलकर समाज में पनप रही बुराईयों को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा।
बहुजन इंडिया 24न्यूज -सुमित कुमार,रामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |