अयोध्या *:*,अयोध्या जिले की जुबेरगंज पशु बाजार अब प्रत्येक सोमवार को लगेगी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या*:* ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट)
अयोध्या *:*,अयोध्या जिले की जुबेरगंज पशु बाजार अब प्रत्येक सोमवार को लगेगी
अयोध्या जिले की जुबेरगंज पशु बाजार अब प्रत्येक सोमवार को लगेगी सोहावल -अयोध्या कोरोना महामारी के कारण बन्द की गई सोहावल क्षेत्र की जुबेरगंज पशु बाजार अब पुनः लगेगी। रविवार को लगने वाली जुबेरगंज पशु बाजार अब लगेगी प्रत्येक सोमवार को। पहले जुबेरगंज पशु बाजार हप्ते में एक दिन रविवार को लगती थी किन्तु शनिवार और रविवार को बीकली लॉक डाउन के चलते अब जुबेरगंज पशु बाजार सोमवार को लगेगी। पशु बाजार के प्रबंधक फिरोज खान गब्बर ने बताया कि पशु बजार आगामी 26 जुलाई दिन सोमवारसे पुनः लगनी शुरू हो जाएगी। बाजार लगने की जानकारी मिलने पर पशु व्यापारियों ने प्रसन्ता व्यक्त की है।
न्यूज रिपोर्ट ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या की खास रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |