पशु शेड निर्माण के लिए आए धन को हड़पने का भुक्तभोगी ने प्रधान,सचिव पर लगाया आरोप
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा (राम बहादुर मौर्य- ब्यूरो रिपोर्ट)
पशु शेड निर्माण के लिए आए धन को हड़पने का भुक्तभोगी ने प्रधान,सचिव पर लगाया आरोप
आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को ही बनाया जाँच अधिकारी
गोंडा जिले के मुजेहना ब्लॉक के अंतर्गत पूरे तेंदुआ मजरे ग्राम खरिहा में जैसराज यादव का पशुओं के रख रखाव हेतु पशु शेड निर्माण हेतु आवेदन पास हुआ था पास होने की सूचना मिलने के उपरांत आवेदनकर्ता ने तत्कालिक प्रधान चंद्रभान प्रजापति प्रधान प्रतिनिधि जीशान खां व ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार मौर्य से कहा कि मेरे पशु शेड निर्माण हेतु सामग्री भिजवा दीजिए हम पशु शेड का निर्माण कराना चालू कर दें इस पर ग्राम प्रधान द्वारा व प्रधान प्रतिनिधि व पंचायत सचिव द्वारा कहा गया कि बहुत जल्द ही आपको सामग्री या पैसा दे दिया जाएगा आप इतना परेशान क्यों है ऐसा करते हुए लगभग चार महीने हो चुके हैं तत्कालिक प्रधान चुनाव हार भी गए हैं और अभी तक जैसराज यादव का पशु शेड नहीं बन सका है न ही पैसा मिला ।इसके उपरांत जैसराज यादव ने खंड विकास अधिकारी मुजेहना को 08/06/2021 को एक रजिस्ट्री की उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई थकहार कर जैसराज यादव ने जनसुनवाई पोर्टल माध्यम से एक प्रार्थना पत्र दिनांक 01/07/2021 को दिया ।जहाँ पहली वाली शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई फिर दोबारा जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से11/07/2021 शिकायती प्रार्थना पत्र अपलोड कराया गया जिसके बाद ग्राम पंचायत सचिव राकेश मौर्य को जांच मिली जबकि मामले में हुई धांधली में राकेश मौर्य पहले से ही शामिल है प्रधान व सचिव ने ही मिलकर बंदरबांट किया था और उन्हीं को जांच भी दे दिया गया जिससे प्रार्थी को न्याय नहीं मिल पाया।पंचायत सचिव ने रिपोर्ट में दर्शाया कि इनका टीन शेड का निर्माण हो चुका है और यह पैसा पा चुके हैं यह चुनावी रंजिश के वजह से फर्जी ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को परेशान कर रहे हैं ऐसा जांच रिपोर्ट में रिपोर्ट लगाके शासन को भेजा हैं जबकि जैसराज यादव का कहना है की पशु टीन शेड निर्माण हेतु विभाग से कोई सरकारी लाभ नहीं मिला है जैसराज यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि तत्कालीन ग्राम प्रधान चंद्रभान प्रजापति प्रधान प्रतिनिधि जीशान खां व पंचायत सचिव ने एक लाख छत्तीस हजार चार सौ बीस रुपए विभिन्न तारीकों में निकाल लिए हैं ।जो रुपया उनके नाम से योजना के तहत आया था तो उसके समबन्ध मे पूँछने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जीशान खां व पंचायत सचिव द्वारा जैसराज यादव को गाली-गलौज के साथ साथ विभिन्न मामलों में फंसा देने व जान से मार देने की धमकी दिया जा रहा है।
राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ गोंडा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |