मैनपुरी *:* स्कूल जाते समय अध्यापिका अपने बच्चे समेत गिरी कीचड़ में ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी *:* स्कूल जाते समय अध्यापिका अपने बच्चे समेत गिरी कीचड़ में ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मैनपुरी *:* (सुजाउददीन- ब्यूरो रिपोर्ट )


मैनपुरी *:* स्कूल जाते समय अध्यापिका अपने बच्चे समेत गिरी कीचड़ में ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध

स्कूल जाते समय अध्यापिका अपने बच्चे समेत गिरी कीचड़ में ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध किशनी मैनपुरी किशनी ग्रामसभा फरैंजी के गांव हिम्मतपुर के ग्रामीण तब अचानक आक्रोशित होने लगे जब टूटे और उखड चुके तथा कीचड से अटे पडे खरंजे से होकर निकल रही प्राथमिक बिद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम यादव अपने बच्चे के साथ फिसल कर कीचड में ही गिर गई। प्रधानाध्यापिका के कीचड में गिरते ही लोग उन्हैं और उनके मासूम बच्चे को उठाने को दौड पडे। सभी ने उन्हैं कीचड से बाहर निकाला और उसी स्थान पर जमकर प्रदर्शन कियाऔर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में सफाईकर्मी तीन माह से नहीं आया है। इस कारण गांव की नालियां कीचड से अटी पडीं है। पानी खरंजे से ऊपर होकर वह रहा है। एक स्थान पर तो हालात इतने खराब है कि घुटनों तक पानी और कीचड भर गया है। उनका कहना है कि शनिवार की सुबह प्रधानाध्यापिका नीलम यादव अपने बच्चे के साथ स्कूल जा रहीं थी। अचानक उनका पैर फिसला और वह बच्चे के साथ ही कीचड में गिर गई। यदि गांव के लोग दौड कर उन्हैं न उठालेते तो उनके बच्चे के साथ कुछ भी हो सकता था। सभी ने डीएम से गांव में सफाईकर्मी की नियुक्ति तथा टूटे खरंजे की मरम्मत की मांग की है। प्रदर्शन करने बालों में रनवीर यादव, रमन यादव, सुभाष यादव, मोनू, अखिलेश, मानसिंह, राजबीर, संजीब यादव, दलबीर यादव आदि थे। फोटो । हिम्मतपुर में कीचड भरी गली की मरम्मत की मांग करते ग्रामीण।


मैनपुरी *:* (सुजाउददीन- ब्यूरो रिपोर्ट )

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!