बलरामपुर *:* उतरौला पम्प नहर में नहाते समय दो छात्रों की डूबने से हुई मौत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर *:* ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )
बलरामपुर *:* उतरौला पम्प नहर में नहाते समय दो छात्रों की डूबने से हुई मौत
उतरौला पम्प नहर में नहाते समय दो छात्रों की डूबने से हुई मौत बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) जनपद के तहसील उतरौला अन्तर्गत उतरौला पम्प नहर में नहाते समय बेपरवाही से मस्ती करना दो छात्रों को महंगा पड़ गया। रविवार दोपहर करीब तीन बजे उतरौला कोतवाली के सुभाष नगर निवासी रोहित कौशल एवं रफी नगर के रितिक कुमार की नहर में डूबने से मौत हो गई। साथ गए दोस्तों के सामने जब दोनों नहर के पानी में समा गए, तो उनके होश उड़ गए। बदहवास साथियों ने भोजपुर के ग्रामीणों को जानकारी दी, तो दोनों छात्रों का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।बतायाजाता है कि महारानी लालकुँवरि महाविद्यालय बलरामपुर के छात्र रितिक व रोहित अपने तीन अन्य साथियों के साथ गौरा चौराहा स्थित उतरौला पम्प नहर में नहाने गए थे। नहाते समय सभी दोस्त आपस में मस्ती करते हुए सेल्फी व वीडियो बना रहे थे। इसी बीच रितिक गहरे पानी में जाकर पानी में डूबने लगा। डूबते देख रोहित उसे बचाने के लिए गहरे पानी में चला गया। देखते ही देखते दोनों दोस्त नहर की पानी में डूब गए। साथ में नहा रहे अन्य दोस्त वहाँ से भागते-भागते बगल के भोजपुर गाँव में पहुँचे। तथा ग्रामीणों को रितिक व रोहित के नहर में डूबने की जानकारी दी। इसपर ग्रामीणों ने पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी। पुलिस के पहुँचने तक ग्रामीणों द्वारा दोनों के शव को नहर से बाहर निकाल लिया गया। दो दोस्तों के नहर में डूबकर मरने की सूचना पहुँचते ही उनके घरों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक गौरा चौराहा चन्द्रेश कुमार ने बताया कि दोनों शव परिवार वालों को दे दिया गया।
खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |