सुल्तानपुर *:* समस्त धम्मबन्धु भगवान बुद्ध को नमन किया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सुल्तानपुर *:* समस्त धम्मबन्धु भगवान बुद्ध को नमन किया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
सुल्तानपुर *:* ( सूरज राव – ब्यूरो रिपोर्ट )


सुल्तानपुर *:* समस्त धम्मबन्धु भगवान बुद्ध को नमन किया

धम्मा लर्निंग सेंटर बुद्ध विहार सारनाथ दिनांक 24 /07/2021 को *2565वीं आषाढी पूर्णिमा(गुरु पूर्णिमा) धम्मचक्क पवत्तन दिवस के पावन पर्व पर आप सभी को मंगलकामनाए आज ही के दिन बोधिसत्व सिद्धार्थ गौतम अपने माता के गर्भ मे आए एवं प्रब्रज्या-अभिनिष्कमण एवं प्रथम उपदेश दिये सारनाथ मे एवं प्रथम बौद्ध संगीति हुई थी। इस अवसर पर विगत वर्षो की भाती इस वर्ष भी धम्म शिक्षण केंद्र सारनाथ मे प्रव्रज्या संस्कार 10 दिन का जो 15/07/2021 प्रारम्भ हुआ था और आज पुरा हुआ,जिसमे भन्ते बने और सधम्म को जाने सीखे जिसमे बोधिसमाज के सभी नेतृत्वकर्ता और समस्त धम्मबन्धु भगवान बुद्ध को नमन किया एवं शील,समाधि,प्रज्ञा को पुष्ट करने के लिए धम्म शिक्षण केन्द्र, सारनाथ, वाराणसी में परमपूज्य भिक्खु महाकश्यप, परमपूज्य भिक्खु चन्दिमा (गुरू जी),परमपूज्य भिक्खू करुणारक्खित,परमपूज्य भिक्खू चन्द पदूम के द्वारा सभी उपासक/उपासिकाओं को त्रिशरण पंचशील,अष्टशील (उपोसत व्रत) दिया गया। जिसमें श्रद्धेय अरुण कुमार प्रेमी सर, डॉ मेधांकर सर (संपादक, बोधिसत्व मिशन), श्रद्धेय बुद्धप्रिय सर,श्रद्धेय धम्मदर्शी सर,और श्रद्धेया संघप्रिया मैम एवं अन्य सभी बोधिसमाज नेतृत्वकर्ता, मिशनरी,धम्मबन्धु उपस्थित होकर तथागत बुद्ध के संदेश एवं *बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का सपना जातिविहीन समतामूलक समाज वह समाज बोधिसमाज एवं मिशन बौद्ध शासक रास्ट्र का निर्माण करना और मिशन को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हुए।


रिपोर्ट सूरज राव सुल्तानपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!