मथुरा *:* मथुरा राहगीरों ने विधायक पूरन प्रकाश को बताया कि टोल पर अभद्रता की जा रही है
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मथुरा *:* ( विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
मथुरा *:* मथुरा राहगीरों ने विधायक पूरन प्रकाश को बताया कि टोल पर अभद्रता की जा रही है
भाजपा विधायक ने एंबुलेंस फंसी होने पर टोल कर्मियों को लिया आड़े हाथ मथुरा। मथुरा में बल्देव विधानसभा के महुअन टोल पर टोल कर्मी पहलवानों के द्वारा राहगीरों को परेशान कर रहे हैं ,लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम टोल पर लगा हुआ था। एंबुलेंस फंसी हुई थी लेकिन टोल कर्मी मनमानी कर रहे थे टोल कर्मियों द्वारा राहगीरों को परेशान किया जा रहा था टोल की सभी लाइने बंद है टोल पर पानी भरा हुआ था तभी बलदेव क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश अपने दौरे से लौट रहे थे,। राहगीरों ने विधायक पूरन प्रकाश को बताया कि टोल पर अभद्रता की जा रही है।मथुरा ।विधायक ने टोल पर पहुंच कर सभी टोल कर्मियों को तभी आड़े हाथ ले लिया। ब्लॉक के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, विधायक जी ने तुरंत स्पेक्टर पर फोन मिलाया तथा पूरी घटना के बारे में बताया और तभी एसडीएम एसएसपी व जिलाधिकारी को भी अवगत कराया फोन के माध्यम से सभी अधिकारियों में हड़कंप मच गया । विधायक ने कहां की यह दबंगई नहीं चलेगी तुम लोग पहलवानो के द्वारा बलदेव विधानसभा व तीर्थ नगरी मथुरा वृंदावन को बदनाम कर रहे हो , बहुत राहगीर एवं यात्री बहुत दूर से तीर्थ नगरी दर्शन करने व अनेकों कार्यों से बाहर जाते हैं आप मेरा मेरे जिले का नाम बदनाम करने पर तुले हुए हो , विधायक मौके पर टोल की स्थिति देख जल्द स्वयं को रोक नहीं पाए और सभी टोल कर्मियों को और आड़े हाथ ले लिया, तुम्हारी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की जाएगी आप सरासर दबंगई कर रहे हो खैर मैं तो विधायक हूं तुम लोग मेरे सामने इस तरह की हरकत कर रहे सकते हो तो आप हम लोगों के साथ और भी घटिया हरकत कर सकते हैं।
मथुरा *:* ( विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |