अमेठी *:* बहुजन समाज पार्टी ने एक दिवसीय जिला स्तरीय कैडर कैंप आयोजित किया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अमेठी *:* (रमेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
अमेठी *:* बहुजन समाज पार्टी ने एक दिवसीय जिला स्तरीय कैडर कैंप आयोजित किया
बहुजन समाज पार्टी ने एक दिवसीय जिला स्तरीय कैडर कैंप आयोजित किया । रायबरेली के सिविल लाइन स्थित एक निजी होटल में बहुजन समाज पार्टी ने एक दिवसीय जिला स्तरीय कैडर कैंप का आयोजन किया। कैडर कैंप के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ अशोक सिद्धार्थ ने विधान सभा, सेक्टर एवं बूथ कमेटियों को सक्रिय करने का मंत्र बताया। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी द्वारा चलाए गए आंदोलनों का जिक्र भी किया। उन्होंने ज्योतिबा राव फूले, छत्रपति शाहूजी महाराज, डॉ अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम साहब के शुरू किए गए आंदोलनों का विस्तार से जिक्र किया। कैडर कैंप में हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि वर्तमान सरकार में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है। इससे देश और प्रदेश की जनता परेशान है। उन्होंने बहन कुमारी मायावती के शासन कॉल में की गई अच्छी नीतियों को विस्तार से समझाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में पांचवी बार बहन कुमारी मायावती को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से रायबरेली जनपद की छह विधानसभाओं को जीतकर प्रदेश में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प दिलाया। इस कार्यक्रम में लखनऊ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी इंतजार आब्दी “बाबी”, राकेश गौतम, शैलेंद्र गौतम, बी.ड़ी. सुमन सहित विधानसभा एवं सेक्टर कमेटी के पदाधिकारी सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष बाल कुमार गौतम ने किया। उनके नेतृत्व में जिला कमेटी की तरफ से अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ बृजेश पाल , जिला महासचिव रामविलास लोधी, फिरोज अहमद, पारथ द्विवेदी, जिला संयोजक बी.वी.एफ. अमरनाथ कोरी, लाजवंती कुरील, विधानसभाओं के अध्यक्ष, सभी सेक्टर और बूथ कमेटी के अध्यक्ष और महासचिव, बामसेफ और बीवीएफ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- स्टेट ब्यूरो रमेश कुमार अमेठी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |