गोण्डा: जनपद गोंडा थाना छपिया के सडक हादसे में एक की मौत दूसरे की हालत गम्भीर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (संपादक मुकेश भारती )9161507983
गोण्डा: (मुन्ना लाल ब्यूरो रिपोर्ट)
गोण्डा: जनपद गोंडा थाना छपिया के सडक हादसे में एक की मौत दूसरे की हालत गम्भीर
परसरामपुर बस्ती थाना क्षेत्र के ग्राम भटिनिया मोड पर श्रृंगीनारी से परशुरामपुर की तरफ जा रही मोटरसाइकिल की सामने से आ रही बोलेरो संख्या UP47E5551 की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति सहदेव पुत्र शिव लोचन निवासी लालगंज पैरखास थाना छपिया जनपद गोंडा उम्र करीब 23 वर्ष तथा दूसरे गरजू निवासी झीलाही थाना मनकापुर जनपद गोंडा उम्र करीब 50 वर्ष मौके पर घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर लाया गया। जहां गरजू की मृत्यु हो गई तथा सहदेव को चिकित्सक द्वारा गंभीर दशा में रेफर किया गया है सहदेव को उनके परिजनों के सहयोग से इलाज हेतु फैजाबाद भेजा गया वाहन चालक तथा वाहन कब्जे में है मौके पर शांति व्यवस्था है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मुन्ना लाल
तहसील रिपोर्ट मनकापुर गोण्डा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |