अयोध्या *:* अयोध्या के विभिन्न मंदिरों में भीड़ दिखाई सावन मास के पहले सोमवार को हर हर बम बम की गूंज सुनाई
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (संपादक मुकेश भारती )9161507983
अयोध्या *:* ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )
अयोध्या *:* अयोध्या के विभिन्न मंदिरों में भीड़ दिखाई सावन मास के पहले सोमवार को हर हर बम बम की गूंज सुनाई
अयोध्या जिले की रामनगरी सावन के पहले सोमवार को हर-हर,बम-बम से गुंजायमान रही, धर्म नगरी अयोध्या में सावन मास के पहले सोमवार को हर हर बम बम की गूंज सुनाई पड़ी। अयोध्या में नागेश्वर नाथ मंदिर, क्षीरेश्वरनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने वाले शिव भक्तों का तांता लग गया। सुबह से ही लोग सरयू की सलिल धारा में स्नान करके अपने आराध्य भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए नागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे और राम की पैड़ी पर बड़ी संख्या में भीड़ दिखाई पड़ी। सरयू तट पर स्नान करने वालों का तांता लगा रहा। अयोध्या के विभिन्न मंदिरों में भीड़ दिखाई पड़ी।नागेश्वरनाथ के अभिषेक हेतु लगी लंबी कतार, सरयूघाटों पर रही लाखों की भीड़ अयोध्या में पहले सावन के महीने में सरयू स्नान व नागेश्वरनाथ के अभिषेक का विशेष महत्व है। सावन पहले सोमवार पर भगवान नागेश्वरनाथ महोदव के अभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार दिखी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू स्नान कर नदी के जल से नागेश्वरनाथ का पूजन कर जल चढ़ाया। कोरोना कॉल को देखते हुए प्रशासन छोटे समूहों में लोगों को पूजन की अनुमति दिया। सरयू को भगवान विष्णु के नेत्र से पैदा होने के कारण उनका एक नाम नेत्रजा भी है। भगवान विष्णु व शिव दोनों एक दूसरे की भक्ति में लीन रहते हैंl इस कारण सरयू जल से नागेश्वरनाथ के अभिषेक को बहुत ही फलदायक माना गया हैं l नागेश्वरनाथ मंदिर के आसपास भक्तों की भीड़ के साथ चोरों का गिरोह भी सक्रिय रहा l चोरी के आरोप मे कई महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोप है कि मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की पर्स और जेवरात यह गिरोह गायब कर देता था। नागेश्वर नाथ मंदिर के बाहर लगी श्रद्धालुओं की भीड़ के सीसीटीवी फुटेज और महिला पुलिस कर्मियों की सक्रियता के चलते आरोपी महिलाओं को पकड़कर थाने भिजवाया गया।नागेश्वरनाथ मंदिर के अंदर, बाहर महिला पुलिस तैनात रहीl नागेश्वरनाथ मंदिर देश के 108 प्रमुख शिव मंदिरों में हैl इसकी स्थापना भगवान श्रीराम के पुत्र कुश ने किया था l यहां नागों पर नाराज कुश के क्रोध से उनकी रक्षा के लिए शिव खुद प्रकट हुए l नागों की रक्षा के लिए प्रकट होने के कारण यहां शिव नागेश्वरनाथ के नाम से प्रसिद्ध हुए l प्रत्येक माह की दोनों त्रयोदशी तिथि पर यहां बहुत की भीड़ रहती हैl अयोध्या आने वाले भक्तगण हनुमानगढ़ी व कनक भवन में भी दर्शन पूजन करते हैं l श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतू कई स्थानों पर बैरियर लगाए गए। अयोध्या में सावन के पहले सोमवार पर लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं, जोकि सरयू में स्नान कर नागेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर हनुमानगढ़ी व कनक भवन में भी दर्शन पूजन करते हैं भगवान श्री राम कि अयोध्या में बाबा भोलेनाथ के जयकारा से अयोध्या गुंजायमान रही। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए सरयू नदी में जल पुलिस और मंदिरों के आसपास सिविल ड्रेस में और वर्दी में पुलिस तैनात रही। ताकि कहीं किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |