समस्तीपुर *:*केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा रमेश चन्द्र श्रीवास्तव से मुलाकात की – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर *:*केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा रमेश चन्द्र श्रीवास्तव से मुलाकात की

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (संपादक मुकेश भारती )9161507983
समस्तीपुर *:* ( जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट )


समस्तीपुर *:*केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा रमेश चन्द्र श्रीवास्तव से मुलाकात की
सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक ने की कुलपति डा रमेश चन्द्र श्रीवास्तव की प्रशंसा। सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक श्री सुनित राय ने डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा रमेश चन्द्र श्रीवास्तव से मुलाकात की।उन्होंने विश्वविद्यालय के मशरूम उत्पादन केंद्र, म्यूजियम, हर्बल गार्डेन, चिल्ड्रेन पार्क, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट तथा अन्य केंद्रों का भ्रमण किया। विश्वविद्यालय भ्रमण के पश्चात उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय डा रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में काफी तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में कृषि अवशेष को उपयोगी बनाने को लेकर काफी महत्वपूर्ण काम कर रहा है। उन्हें यह देखकर बहुत प्रसन्नता हुई कि पराली और भूसा का उपयोग कर मशरूम बनाया जा रहा है। इसी तरह अरहर के डंठल से विभिन्न उपयोगी पदार्थ बनाये जा रहे हैं तथा अरहर के पत्ते से तेल निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कृषि अवशेष एक गंभीर समस्या बन सकते हैं लेकिन विश्वविद्यालय में इन अवशेषों का उपयोग कर किसानों की आय बढाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मकई के डंठल से बने पैकेजिंग पदार्थों को देखकर भी उन्हें बहुत खुशी हुई है। उन्होंने मशरूम वैज्ञानिक डा दयाराम से मोकामा और मुजफ्फरपुर में सीआरपीएफ कैंप में मशरूम ट्रेनिंग कैंप लगाने का अनुरोध किया जिसे डा दयाराम ने तुरंत ही स्वीकार लिया। श्री सुनित राय ने वर्मी कम्पोस्ट यूनिट भी कैंप में लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि वे विश्वविद्यालय को सभी तरह के सहयोग उपलब्ध करायेंगे। श्री सुनित राय के साथ श्री प्रवीण शर्मा कमांडेंट सीआरपीएफ एवं अन्य अधिकारी भी थे। विश्वविद्यालय की और से सूचना पदाधिकारी डा कुमार राज्यवर्धन ने उपमहानिरीक्षक को विश्वविद्यालय भ्रमण कराया। विश्वविद्यालय के कई अन्य अधिकारियों ने भी श्री सुनित राय उपमहानिरीक्षक से मुलाकात की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!