राजस्थान *:* दौसा जिले के चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह रावत पैलेस दौसा में आयोजित किया गया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

राजस्थान *:* दौसा जिले के चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह रावत पैलेस दौसा में आयोजित किया गया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (संपादक मुकेश भारती )9161507983
राजस्थान *:* ( हरीश कुमार मेहरा – ब्यूरो रिपोर्ट )


राजस्थान *:* दौसा जिले के चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह रावत पैलेस दौसा में आयोजित किया गया
दौसा में अखिल भारतीय बैरवा महासभा जिला दौसा के तत्वाधान में भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा में दौसा जिले के चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह रावत पैलेस दौसा में आयोजित किया गया! समारोह में अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि नारायण बेरवा, प्रदेश अध्यक्ष कजोड़ मल बैरवा, प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल बैरवा, प्रदेश महामंत्री मोहन प्रकाश बैरवा, इंदिरा बेरवा चेयरमैन नगर पालिका बांदीकुई, डाँ. ओपी बेरवा सेवानिर्वत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शिरकत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल बैरवा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा जिला दौसा द्वारा की गई । सम्मान समारोह में जिला महामंत्री धन्ना लाल बेरवा ने बताया कि आईएएस में चयनित डॉ घनश्याम बेरवा का गर्मजोशी के साथ सम्मान किया गया, इस अवसर पर बोलते हुए डॉ घनश्याम बैरवा ने कहा सभी बुजुर्गों के आशीर्वाद से इस पद पर पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि हम जिस भी पद पर हो जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए,बिना जाति-पाति भेदभाव के लोगों का काम करना चाहिए। हरि नारायण बेरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सामाजिक उत्थान पर विशेष बल दिया । उन्होंने कहा कि हमें बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि हम शिक्षित होकर आगे बढ़े एवं अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर राष्ट्र की प्रगति में सहयोग प्रदान करें । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मोहनप्रकाश ने बताया कि अभर तक जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में १३ आरएएस का चयन हुआ है जिसमें से ७ आरएएस का चयन दौसा जिले के हुए है जो कि बडे सोभाग्य की बात है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित राजेश बेरवा जोधा ,हुकम सिंह. सीकरी ,महेंद्र कुमार बेरवा. गुर्जर शिमला, सतीश बंसीवाल नांगवास बांदीकुई, संतोष कुमार बेरवा चोंडी यावास लालसोट, नीरज बैरवा तलाव गांव लालसोट का अखिल भारतीय बैरवा महासभा दोसा की ओर से साफ ा एवं माल्यार्पण कर तथा प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया! कार्यक्रम का शुभारंभ बाबासाहेब डॉ. बी आर अंबेडकर एवं संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा किया गया । साथ ही कार्यक्रम में चयनित आरएएस के माता पिता का भी स्वागत किया गया । कार्यक्रम में समस्त बलॉक के अध्यक्ष विश्राम बैरवा दौसा ,रामखिलाड़ी बैरवा सिकराय ,पूर्ण वेद बांदीकुई, कन्हैया लाल बैरवा रामगढ़ पचवारा ,जगदीश बंसीवाल लवान, सोहनपाल मर्मिट, महेंद्र एडवोकेट, जयसिंह बैरवा बांदीकुई, डॉ हुकुमचंद कारोलिया महुआ तथा जिला पदाधिकारी कानाराम बैरवा, गोकुल चंद बैंदरा, जगजीवन राम एडवोकेट , कल्याण सहाय गोठवाल, गंगाराम भजेड़ा, रामप्रसाद बौद्ध, रामप्रसाद पुर्व जिला शिक्षा अधिकारी ,मोहन लाल बेरवा सीबीईओ, लक्ष्मण प्रसाद बेरवा,लल्लू लाल बेरवा प्रधानाचार्य ,सुल्तान बैरवा,कैलाश चन्द सिकराय सहित बैरवा समाज के सैकड़ों की तादाद में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे मंच का संचालन जिला प्रवक्ता दुर्गा लाल मीरवाल द्वारा किया गया।


रिपोर्ट -हरीश कुमार मेहरा( 413)
दौसा (राजस्थान)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!