समस्तीपुर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सीएसपी लूटकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सीएसपी लूटकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
समस्तीपुर :(जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट )


समस्तीपुर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सीएसपी लूटकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार

रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में विगत 14 जुलाई के शाम सिंघिया थाना के बारा चौक पर सीएसपी कर्मी  नीतीश कुमार पिता जय जय राय को तीन अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर 2.33 लाख लूट लिया। इस संबंध में सिंघिया थाना कांड संख्या 116 /21 दिनांक 15 जुलाई को धारा 302/ 394/ 34 एवं आर्म्स एक्ट दर्ज की गई। घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को दी गई। पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें थाना अध्यक्ष सिंघिया कृष्णकांत मंडल थाना अध्यक्ष हसनपुर पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार को शामिल कर इस कांड के उद्भेदन के लिए संघन रूप से सिंघिया हसनपुर बिथान एवं कुशेश्वर थाना क्षेत्र में छापेमारी किया गया। इस कांड में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सुनील पंडित (21) वर्षीय पिता बुटेला पंडित ग्राम बारा थाना सिंघिया जिला समस्तीपुर, नित्यानंद पंडित (21) वर्षीय पिता सूर्यनारायण पंडित झझरा वार्ड- नंबर 12 थाना कुशेश्वर स्थान जिला दरभंगा को दिन में गिरफ्तार कर लिया गया।

शेष अपराधी अविनाश यादव पिता जगदीश यादव झझरा  वार्ड 12 राकेश यादव पिता रामबालक यादव पुष्करवा दोनों थाना कुशेश्वरस्थान तिलकेश्वर ओपी जिला दरभंगा की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि अविनाश कुमार यादव द्वारा घटना में उपयोग किया गया मोटरसाइकिल एवं घटना के समय उपयोग में लाया गया दो मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। बता दें कि गत 14 जुलाई को राजकुमार पूर्वे अधिकृत सीएसपी कर्मी नीतीश कुमार राय सिंधिया मुख्य शाखा से शाम के लगभग 4:00 बजे रुपया लेकर अपने सीएसपी बारा चौक जा रहा था।इसी दौरान आरडीपीएस विद्यालय जाने वाली सड़क के सामने तीन अज्ञात अपराधी गोली मारकर रुपयों को ले फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अपराधी को ढूंढने में लग गए । दो अपराधी गिरफ्तार किए गए तथा दो अपराधी का तलाश जारी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!