मोजमाबाद *:* ग्राम मोजमाबाद में भेड़िए का आतंक – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मोजमाबाद *:* ग्राम मोजमाबाद में भेड़िए का आतंक

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मोजमाबाद *:* ( अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )


मोजमाबाद *:* ग्राम मोजमाबाद में भेड़िए का आतंक
लखीमपुर खीरी थाना फूलबेहड़ चौकी सुंदरबल के अंतर्गत ग्राम मोजमाबाद में भेड़िए का आतंक दिनांक 26 27 की बीती रात लगभग 1:30 बजे शिवानी पुत्री सुनील कुमार गौतम मोजमाबाद जिसकी उम्र 9 माह बच्चे के पिता सुनील कुमार को आशंका है कि मेरी बच्ची को जिसकी उम्र 9 माह है उसे जानवर भेड़िया उठा ले गया है संजय कुमार पुत्र सत्रोहन की मां माया देवी ने खुद अपनी आंखों से देखा था कि उनकी बकरी भेड़िया ले जा रहा है सूचना पाकर चौकी इंचार्ज सुंदरवन लोकेश सिंह राणा वह हमराही मोजमाबाद गांव जाकर जांच पड़ताल की तो गांव वालों की बातों से पुलिस ने भी आशंका जता रही है कि इसमें जानवर भेड़िए का ही हाथ है गांव के ही रहने वाले हीरो पुत्र मालती प्रसाद उसने भी उसी रात को लगभग 1:00 बजे कर 15 मिनट पर गांव में भेड़िए को देखा था इस भेड़िए को पकड़ने के लिए सुंदरवल चौकी इंचार्ज लोकेश सिंह राणा के द्वारा तलाश जारी है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!