अयोध्या *:* क्षेत्र पंचायत रुदौली व ग्राम पंचायत बारी विकास खण्ड रुदौली द्वारा किए गए विकास कार्यों की जांच
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या *:* ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )
अयोध्या *:* क्षेत्र पंचायत रुदौली व ग्राम पंचायत बारी विकास खण्ड रुदौली द्वारा किए गए विकास कार्यों की जांच
फैजाबाद । क्षेत्र पंचायत रुदौली व ग्राम पंचायत बारी विकास खण्ड रुदौली द्वारा किए गए विकास कार्यों की जांच पिछले 10 वर्षों की कराने तथा रोजगार सेवक सहज राम द्वारा गलत ढंग से एकदम फर्जी दर्ज कराया गया मुकदमा अपराध संख्या 315 / 21 थाना रुधौली जनपद अयोध्या को समाप्त करने की मांग को लेकर विकास भवन अयोध्या के परिसर में पंचायत की गई। पंचायत में आए अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार ने क्षेत्र पंचायत रुदौली व ग्राम पंचायत बारी द्वारा किए गए विकास कार्यों की जांच हेतु टीम गठित कराने का आश्वासन दिया और भी समस्याओं का समाधान 1 हफ्ते के अंदर करने का आश्वासन दिया तत्पश्चात भाकियू द्वारा पंचायत समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि प्रशासन को 10 दिन का मौका दिया गया है 10 दिन के अंदर यदि समस्या समाधान नहीं कराया गया तो पुनः विकास भवन परिसरपंचायत की जाएगी और समस्या समाधान ना होने तक चलती रहेगी आज की पंचायत में सूर्य नाथ वर्मा, फरीद अहमद शोभाराम यादव ,फूलचंद यादव, मोहम्मद अली, बाबूराम तिवारी, नाथूराम यादव ,राम गणेश मौर्य, राम अवध किसान, देवी प्रसाद वर्मा, उमाशंकर वर्मा ,जगदीश यादव, रेखा रावत, उषा देवी, दानिश खान लीलावती, शंकर पाल पांडे, मुनीराम यादव, कृष्णा वर्मा रामू चंद विश्वकर्मा, रमेश कुमार गुप्ता आदि लोग रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |