गोंडा *:* वसूली में तेजी लाने तथा वादों का निस्तारण शीघ्र कराने के निर्देश
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा *:* (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )
गोंडा *:* वसूली में तेजी लाने तथा वादों का निस्तारण शीघ्र कराने के निर्देश
आयुक्त ने की कर-करेत्तर व राजस्व कार्यो की मंडलीय समीक्षा वसूली में तेजी लाने तथा वादों का निस्तारण शीघ्र कराने के निर्देश आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री एस०वी०एस० रंगाराव ने कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मंडलीय समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित लक्ष्य पूर्ति के साथ ही साथ वसूली में तेजी लाएं। इसके साथ ही उन्होंने पांच वर्षों से अधिक पुराने लम्बित मामलों की समीक्षा के दौरान सभी वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तहसील व थाना समाधान दिवसों तथा आइ०जी०आर०एस० में प्राप्त लंबित शिकायतों का निस्तारण अधिकारी समय से करना सुनिश्चित करें। आयुक्त ने समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर, स्टांप रजिस्ट्रेशन, बैंक देयों की वसूली, विद्युत देयों की वसूली, परिवहन, वन तथा खनन आदि से संबंधित वसूली की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया है कि ओवरलोडिंग ट्रकों की जांच निरंतर करायी जाती रहे। आयुक्त ने मत्स्य तालाब पोखरों के आवंटन, आवास स्थल आवंटन, गांव सभा के कृषि भूमि आवंटन, वृक्षारोपण हेतु भूमि आवंटन तथा कुम्हारी कला हेतु क्षेत्र के आवंटन की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि इसमें और तेजी लाई जाए। उन्होंने विभागीय कार्रवाई से संबंधित मामलों में शीघ्र निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि यदि जांच अधिकारी के पास मामला 3 माह से अधिक समय से लंबित है तो ऐसे प्रकरण में स्पष्टीकरण प्राप्त करने की कार्यवाही की जाए। बैठक में आयुक्त ने गेहूं खरीद, पीएमजीकेवाई योजना, एनएफएसए योजना व एम डी एम योजना के अंतर्गत खाद्यान्न उठान एवं निर्गमन की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने गेहूं क्रय वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीद के सापेक्ष भारतीय खाद्य निगम डिपो में प्रेषण हेतु अवशेष बचे गेहूं की जनपदवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद गोंडा में 71, बलरामपुर में 110, बहराइच में 265 तथा श्रावस्ती में 3125 मेट्रिक टन क्रय गेहूं भारतीय खाद्य निगम डिपो में प्रेषण हेतु अवशेष है। आयुक्त ने जनपद श्रावस्ती में 3125 मैट्रिक टन गेहूं अवशेष रहने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया कि इस संबंध में प्रबंध निदेशक से जिलाधिकारी की वार्ता कराकर शीघ्र प्रेषण की कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही अन्य जनपदों का अवशेष गेहूं भी शीघ्र प्रेषित कराया जाए। इस अवसर पर अपर आयुक्त राकेश चंद्र शर्मा, अपर जिलाधिकारी गोंडा राकेश सिंह, बलरामपुर अरुण कुमार शुक्ल, बहराइच जयचंद पांडे, श्रावस्ती योगानंद पांडे, संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर ओ पी पांडे, प्रभारी संभागीय खाद्य नियंत्रक दिनेश शर्मा, आरटीओ उमाशंकर यादव तथा अधीक्षण अभियंता विद्युत रमेश चंद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |