कासगंज *:* श्रीराम कथा के समापन पर हवन में आहूति देते चेयरमैन चांद अली और श्रद्धालु – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कासगंज *:* श्रीराम कथा के समापन पर हवन में आहूति देते चेयरमैन चांद अली और श्रद्धालु

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
कासगंज *:* (रवीश कुमार जाटव – ब्यूरो रिपोर्ट )


कासगंज *:* श्रीराम कथा के समापन पर हवन में आहूति देते चेयरमैन चांद अली और श्रद्धालु
अमांपुर। श्रीराम कथा के समापन पर हवन में आहूति देते चेयरमैन चांद अली और श्रद्धालु।श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ नौ दिवसीय श्रीराम कथा के समापन पर हवन-यज्ञ और भंडारे का आयोजन हुआ। भगवान राम के राज्याभिषेक से आया रामराज्य, शैलेश कृष्ण श्रीराम राज्याभिषेक के साथ श्रीराम कथा महोत्सव का समापन हुआ। अमांपुर । कस्बा के श्री शीतला माता मंदिर परिसर में चल रही नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा अमृत वर्षा का प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया। राम कथा के समापन पर सुबह हवन-यज्ञ और दोपहर बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ। इसमें आसपास के हजारों श्रद्घालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुबह 9 बजे से कथा प्रांगण यज्ञशाला में याज्ञाचार्य रामखिलाड़ी उपाध्याय ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन यज्ञ सम्पन्न कराया। जहां आकाश, पृथ्वी, वायु, जल, अग्नि, व वरूण का आह्वान करते हुए पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने हवन-यज्ञ में पूर्ण आहूति देकर सुख शांति और विश्व के कल्याण की कामना की। श्री शीतला माता कमेटी के तत्वावधान में आयोजित श्रीराम कथा में भगवान श्रीराम के भव्य राज्याभिषेक का आयोजन गाजे बाजे के साथ धूमधाम से किया गया। भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। राजा राम की।आरती के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान राज्याभिषेक की भव्य झांकी सजाई गई। वृन्दावन के कथावाचक शैलेश कृष्ण महाराज ने श्रीराम राज्याभिषेक के प्रसंग का वर्णन करते हुए कथा को विराम दिया। भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ। भक्तों ने फूलों की होली खेल कर खुशियां बांटी। श्रीराम की जय-जयकार से गूंजा पंडाल। कथा समापन के अवसर पर कथावाचक शैलेश कृष्ण महाराज, आचार्य गौरव कृष्ण पांडेय, आचार्य सल्दीप कृष्ण भारद्वाज, याज्ञाचार्य रामखिलाड़ी उपाध्याय, सहित कथा परिवार के सदस्यों को कमेटी एवं रामभक्तों के द्वारा फूल माला पहनाकर और शाॅल उड़ाकर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत सम्मान किया। दोपहर 2 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जो देर रात तक चलता रहा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भड़ारे में श्री शीतला माता कमेटी के द्वारा कन्याओं और साधु-संतों को भोजन करवा कर उन्हे दक्षिणा भी भेट की गई। भड़ारे में सब्जी पूड़ी, खीर, रायता, के प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत हरिओम वर्मा, चैयरमेन चांद अली खान, शीलेन्द सोलंकी, विनय प्रताप सोलंकी, धीरज गुप्ता, सुनील गुप्ता नेता जी, दरबेश फौजी, रिंकू अग्रवाल, दिनेश शाक्य, पुष्पेन्द वर्मा, अनुज राघव, आकाश गुप्ता सर्राफ, धीरज शाक्य सभासद, मोनू गुप्ता, संजीव महेश्वरी, रामवीर कश्यप, विनीत मित्तल, कमल सक्सेना, मोहित गुप्ता, राजू सक्सेना, छोटे कश्यप, बबलू गुप्ता, बीरबहादुर, अशोक महेश्वरी, कान्हा गुप्ता, आकाश शाक्य, सुमित, गौरव, अमित, अरविंद, देवेंद्र, शनिदेव, राहुल, बन्टू, पिन्टू आदि भक्तगण मौजूद रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!