म.प्र *:* ग्राम चोकि रूंडा का जहा प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
म.प्र *:* (संतोष ओसारी – ब्यूरो रिपोर्ट )
म.प्र *:* ग्राम चोकि रूंडा का जहा प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है
म.प्र. धार- मामला सरदारपुर के ग्राम पंचायत बसलाई ग्राम चोकि रूंडा का जहा प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों ने अपने सरपंच बताया कि हमारे गाव का रास्ता बहुत खराब सही कवादो तो सरपंच बोलता है कि में तुम्हारे गाव का कोई काम नहीं करूंगा तुमको करना है वो करलो। तथा क्षेत्र के विधायक को भी अवगत कराया गया और पिछले वर्ष ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्या देखने को बुलाया तो विधायक ने आने से मना कर दिया बोला कि तुम्हारे गाव का रास्ता बहुत खराब है में नहीं आ पाऊंगा ग्रामीणों बोला कि साहब आप एक दिन नहीं आ सकते हो हम पूरी बरसात कैसे आना जाना करते है तो साहब ने जवाब दिया कि तुम मेरी जगह पर बैठ देखो पता चलेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
