गोंडा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य पूरा न करने वाली फर्म की जमानत धनराशि जब्त – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोंडा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य पूरा न करने वाली फर्म की जमानत धनराशि जब्त

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक संपर्क सुत्र मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )


गोंडा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य पूरा न करने वाली फर्म की जमानत धनराशि जब्त
डीएम ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य पूरा न करने वाली फर्म की जमानत धनराशि जब्त कर ब्लैक लिस्ट करने के दिए आदेश डीएम मार्कण्डेय शाही ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत विकासखंड हलधरमऊ एवं विकासखंड रुपईडीह में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास भवन निर्माण कार्य करने वाली फर्म मेसर्स एसआर एसोसिएट, राम नगर कालोनी जनपद गोरखपुर की जमानत जब्त कर फर्म का अनुबंध समाप्त करते हुए ब्लैक लिस्ट करने के आदेश एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड गोण्डा को दिए हैं। बताते चलें कि कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता परिमण्डल देवीपाटन, गोण्डा द्वारा अनुबन्ध के माध्यम से फर्म को जुलाई 2017 में विकासखंड रुपईडीह के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास भवन निर्माण का कार्य दिया गया था जिसकी कार्य पूर्ण करने की तिथि माह जुलाई 2018 निर्धारित थी, परन्तु निर्माण अभी तक अपूर्ण है। अनुबंध में निर्धारित कार्य पूर्ण करने की तिथि के अनुसार लगभग दो वर्ष का समय व्यतीत हो चुका है, परन्तु फर्म द्वारा दोनों छात्रावासों का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं कराया गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि फर्म का यह कृत्य अनुबन्ध में निहित शर्तों के विपरीत है। इसलिए एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देशित किया गया है कि फर्म की जमानत धनराशि को जब्त कर अनुबन्ध निरस्त कर फर्म को काली सूची में डालने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!