अयोध्या आरछण के जनक छत्रपति शाहू जी महाराज की मनाई गई जयंती – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या आरछण के जनक छत्रपति शाहू जी महाराज की मनाई गई जयंती

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक संपर्क सुत्र मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या: ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )


अयोध्या आरछण के जनक छत्रपति शाहू जी महाराज की मनाई गई जयंती
आरछण के जनक छत्रपति शाहू जी महाराज की मनाई गई जयंती अयोध्या जनपद के तहसील बीकापुर अन्तर्गत ,उमरनी पिपरी चौराहा स्थित एस डी कानवेंट पब्लिक स्कूल मे आरछण के जनक छत्रपति शाहू जी महाराज की मनाई गई जयंती और जयंती में बाबा शाहेब व बाबा शाहब के शिछा दर्शन गुरू व आरछण के जनक छत्रपति शाहू जी महाराज के द्वारा किए कार्यो पर प्रकाश डालने के साथ साथ और कई महापुरूषो द्वारा समाजिक न्याय एवं अधिकार पर किए गए विभिन्न कदमो पर विस्तार पर चर्चा की गयी और संविधान निर्माता भारत रत्न डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के द्वारा किए गए कार्यो पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी और उनके द्वारा समाज के उदगम विकास एवं उन्हे न्याय और हक की कुंजी प्रदान करने वाले महापुरूष को याद किया गया ,कार्यक्रम के दौरान चित्र पर पुष्प व माल्यापर्ण करके कर कार्यक्रम की शुरूवात की गई ,जिस मौके पर विभिन्न वक्ताओ ने अपना अपना विचार व्यक्त किया ,जिसमें मुख्य अतिथि बी के चन्द्र वंशीे अपने मुखार बिन्दु से महापुरूषो के द्वारा किये समाज हित मे कार्य की सराहना की ,और अपनी बात यह भी कहां हम सबको और समाज के सभी लोगो को अपने महापुरूषों केे दिखायें हुए रास्ते पर चलना चाहिए ।अपने हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ना चीहिए,और आपस मे भाईचारा सदभाव से लगकर सामाज की कड़ी को मजबूत करना चाहिए ,कार्यक्रम का संचालन कर रहे आशीष पटेल ने अपने वक्तब्य मे कहां कि बाबा शाहब के दिए हुए तीन मूल मंत्र के सहारे समाज को आगे बढते रहना चाहिए ।उक्त कार्यक्रम में उमरनी पिपरी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि छट्ठूदीन ,पृथ्वीराज,राजकुमार मौर्या,राजमणि डाक्टर,जय हिंद वर्मा,चुन्नीलाल बौद्ध सहित तमाम लोग रहे मौजूद।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!