लड़की से प्रेम करने और उससे शादी करने से नाराज उच्च जाति के 8 लोगों ने मिलकर की  दलित युवक की हत्या – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लड़की से प्रेम करने और उससे शादी करने से नाराज उच्च जाति के 8 लोगों ने मिलकर की  दलित युवक की हत्या

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
लखीमपुर (  अनुराज कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) ।


लड़की से प्रेम करने और उससे शादी करने से नाराज उच्च जाति के 8 लोगों ने मिलकर की  दलित युवक की हत्या

21वीं सदी के दूसरे दशक के अंत में, जब भारत चांद पर यान भेजने की तैयारी में है, एक और दलित युवा की हत्या कर दी गई. वजह सिर्फ इतनी-सी कि उसने उच्च जाति की लड़की से प्रेम करने और उससे शादी करने की जुर्रत की. गुजरात के अहमदाबाद जिले के वारमोर गांव में 9 मई को 8 लोगों ने मिलकर दलित युवा हरेश सोलंकी पर तलवार, चाकू, रॉड और डंडे से हमला बोला और उसे मार डाला. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों की अगुआई लड़की के पिता दशरथ सिंह जाला कर रहे थे. लड़की का नाम उर्मिला है जिस समय उसके पति की हत्या हुई उस समय उसके गर्भ में दो महीने का बच्चा पल रहा है.

करीब 6 महीने पहले हरेश और उर्मिला ने शादी की थी. मई में उर्मिला के घर वाले उसे अपने साथ ले गए. हरेश पर हमला उन्होंने महिलाओं की सहायता के लिए नियुक्त सरकारी टीम (अभयम्) और साथ गई महिला सिपाही के सामने किया. हमलावरों ने अभयम् की टीम पर भी हमला बोला. यह टीम लड़की वालों के परिवार को समझाने गई थी, कि वे उर्मिला को हरेश के साथ वापस भेज दें. हमलावरों पर अन्य धाराओं के साथ एससी-एसटी एक्ट भी लगाया गया है.


अनुराज कुमार लखीमपुर खीरी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!