बलरामपुर में रेलवे पुल के पास मिला प्रेमी युगल का आधार दो जोड़ी चप्पल

😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
बलरामपुर : ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )
स्कूटी व चप्पल मिलने से नदी में छलांग लगाने की अशंका।
बलरामपुर में रेलवे पुल के पास मिला प्रेमी युगल का आधार दो जोड़ी चप्पल
स्कूटी व चप्पल मिलने से नदी में छलांग लगाने की अशंका बलरामपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के सिसई घाट के निकट रेलवे पुल के पास गुरुवार दोपहर तीन बजे प्रेमी युगल का आधार कार्ड, दो जोड़ी चप्पल, एक स्कूटी व पैसे बरामद हुए हैं। अशंका जताई जा रही है कि दोनों ने नदी में छलांग लगाई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस एवं राज्य आपदा मोचन बल ने काफी देर तक नदी में दोनों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। हालांकि किसी ने दोनों को नदी में छलांग लगाते हुए नहीं देखा है। फिर भी पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।देहात कोतवाल विद्यासागर वर्मा ने बताया कि रेलवे पुल के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार युवक का नाम शनि कुमार है। वह हर्रैया थाना क्षेत्र के गुलरिहा हिसामपुर का रहने वाला है। युवती का नाम राशि है। जिसका पता भिंड जिला मध्यप्रदेश लिखा हुआ है। बताया जाता है कि युवती के परिवारजन गुलरिहा हिसामपुर में पानी बताशा का कारोबार करते हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सम्भवतः दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। स्कूटी, पैसे व दो जोड़ी चप्पल तो पुल के पास मिला है, लेकिन किसी ने उन्हें नदी में छलांग लगाते हुए नहीं देखा है। अशंका जताई जा रही है कि दोनों ने नदी में कूदकर जान दे दी है। इसी आधार पर एसडीआरएफ की टीम बुलाकर काफी देर तक नदी में खोजबीन कराई गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। दोनों के परिवारवालों को सूचना दे दी गई है। परिवारजनों के आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। दोनों की तलाश में पुनः स्थानीय गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम लगाई जाएगी।
खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |