बलरामपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
बलरामपुर : (अरविन्द बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )
बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने दलित व पिछड़ों को एक जुट होने का आह्वान किया ।
बलरामपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया
जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने दलित व पिछड़ों को एक जुट होने का आह्वान किया बहुजन समाज पार्टी जनपद बलरामपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पाँचवी बार बहन कु० मायावती को सीएम बनाने का संकल्प बसपा कार्यकर्ताओं को दिलाया गया। अब खबर विस्तार से– बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कहा कि कार्यकर्ता यदि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा दें तो, वर्ष 2022 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बहन कु० मायावती को देश के सबसे बड़े सूबे का पाँचवीं बार मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता।भीम राजभर गुरुवार को जनपद बलरामपुर के उतरौला विधानसभा के नयानगर स्थित कन्हैया लाल इंटर कालेज के परिसर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वक्ताओं ने प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती को मुख्यमंत्री बनाए जाने की हुंकार भरी।कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर, मुख्य सेक्टर प्रभारी पवन कुमार गौतम, राजकुमार कुरील, राम प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक गैसड़ी अलाउददीन खाँ, जेबा रिजवान, राम प्रताप वर्मा पहलवान, दिलीप कुमार वर्मा ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर व मान्यवर कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया। बतौर मुख्य अतिथि भीम राजभर ने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के सिद्धांतों पर चलकर सबका सम्मान करती है। बसपा किसी एक जाति विशेष व समाज की पार्टी नहीं है, बल्कि यह सर्वसमाज की पार्टी है। हमारी पार्टी ने सभी समाज के लोगों को भाईचारा बनाकर सबको सम्मान देने का काम किया। और बसपा की सरकार में बहन कु० मायावती ने सर्व समाज के सभी वर्गों को हिस्सेदारी देकर विधायक, सांसद व मंत्री बनाकर सम्मान देने का काम किया।भीम राजभर एक जाँबाज सिपाही की तरह बारिश होते समय भीगकर भी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए बहन कु० मायावती को पाँचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दिलाते रहे। उन्होंने संकल्प दिलाते हुए कहा कि नमक-रोटी खाना है, पर बहन जी को मुख्यमंत्री बनाना है। हाथी का बटन दबाएंगे और बसपा की सरकार बनाएंगे।कार्यक्रम को पूर्व विधायक अलाउददीन खाँ, बसपा नेत्री जेबा रिजवान, पहलवान राम प्रताप वर्मा, पवन कुमार गौतम, राजकुमार कुरील, श्यामजीत चक्रवर्ती, रामप्रसाद चौधरी, महेन्द्र विक्रम अकेला आदि ने भी सम्मोधित किया। बसपा की नीतियों में आस्था व विश्वास रखते हुए उतरौला के देवेन्द्र मिश्र एवं साबिर अली पार्टी में शामिल हुए। उन्हें बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही साथ उन्होंने दोनों पैरों से विकलांग एक व्यक्ति को भी माला पहनाकर सम्मान देते हुए आर्थिक सहायता देने का काम किया।इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी श्याम किशोर गौतम, जिलाध्यक्ष लालचन्द्र कोरी, जिला सचिव अरून कुमार मौर्या, धर्मपाल, मनोज कुमार, विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन भारती, जैसराम गौतम, बृजलाल गौतम, भरतलाल वर्मा, हारिश खान, सियाराम सरोज, दयाराम भारती, श्रवण कुमार, विजय बहादुर, वीरेंद्र पासवान, यशपाल, गुरु प्रसाद, शशिकाँत, जनकराम, जगतराम, आफताब आलम, दिलीप कुमार, अनूप कुमार, विनोद कुमार वर्मा आदि काफी संख्या में बसपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट– ब्लॉक रिपोर्टर रेहरा बाजार अरविन्द बौद्ध के साथ बी०पी० बौद्ध जिला ब्यूरो चीफ बलरामपुर।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |