मेरठ आरोपित रोडवेज व चालक को चार दिन के अंदर नही पकड़ा गया तो एस०डी०एम व सी०ओ का घेराव किया जाएगा

😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
मेरठ : (राजीव नानू – ब्यूरो रिपोर्ट)
सड़क हादसे में हुई बॉबी कश्यप की मौत ।
मेरठ आरोपित रोडवेज व चालक को चार दिन के अंदर नही पकड़ा गया तो एस०डी०एम व सी०ओ का घेराव किया जाएगा
आज युवा रलोद नेता संजय चौधरी ने कश्यप समाज की एक पंचायत दबथुवा गांव में हुई सुनील कश्यप के आवास पर हुई। जिसमें युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा की बीते दिनों रोडवेज बस की टक्कर से सड़क हादसे में हुई बॉबी कश्यप की मौत के हों गई थी आरोपित रोडवेज व चालक को चार दिन के अंदर नही पकड़ा गया तो एस०डी०एम व सी०ओ का घेराव किया जाएगा। संजय चौधरी ने रोष जताते हुए कहा कि इस घटना को 9 दिन बीत चुके है पुलिस को बस का नंबर भी उपलब्ध करा दिया गया है फिर भी पुलिस प्रशासन बस को पकड़ने में नाकाम रही है जो कि बड़े शर्म की बात है और इस बात से ग्रामीणों में आक्रोश है और सभी ग्रामिणो का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो हम सभी ग्राम वासी फिर से चक्का जाम कर देंगे इस मौके पर सुन्दरलाल कश्यप, कृष्णपाल, मलूक चौधरी, बीरेंद्र, जीतसिंह, रमेश, राकेश, महकार सिंह, ओमकार, सरला देवी धर्मपत्नी बॉबी, कमलेश, ममता, संगीता, सुमन, पूजा, विमला, शीतलो आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |