बलरामपु प्रथम चरण में 77हजार बिजली कनेक्शन और द्वितीय चरण में 15 हजार 117 बिजली कनेक्शन दिए गए – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपु प्रथम चरण में 77हजार बिजली कनेक्शन और द्वितीय चरण में 15 हजार 117 बिजली कनेक्शन दिए गए

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
बलरामपुर : ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट)


                                     तीसरे फेज में 373 मजरे होंगे बिजली से रोशन
बलरामपु प्रथम चरण में 77हजार बिजली कनेक्शन और द्वितीय चरण में 15 हजार 117 बिजली कनेक्शन दिए गए

बलरामपुर। जनपद के 373 मजरों को तीसरे फेज में बिजली से रोशन किया जाएगा। प्रथम चरण में 77हजार बिजली कनेक्शन और द्वितीय चरण में 15 हजार 117 बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। फुलवरिया बाईपास पोल शिफ्टिंग का कार्य तत्काल शुरू कराने का निर्देश दिया गया है। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को सदर विधायक पल्टूराम, उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा व तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल की मौजूदगी में जिलाधिकारी श्रुति ने बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा की।समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता ललित कुमार ने कहा कि सौभाग्य योजना के प्रथम चरण में जिले के 77 हजार और द्वितीय फेज में 15 हजार 117 परिवारों को बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। आगामी तृतीय फेज में जिले के 373 मजरों को विद्युतीकरण किया जाएगा। सदर विधायक ने बैठक में ट्रांसफार्मरों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। कहा कि ट्रांसफार्मर के खराब होने की संख्या काफी ज्यादा है। खराब ट्रांसफार्मर को बदले जाने में अधिक समयावधि की समस्या उठाई। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वर्कशॉप में ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता का निरीक्षण किए जाने, मुख्यालय में पत्र लिखे जाने और खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय के अन्दर बदले जाने का निर्देश दिया गया है। उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा ने लाईनमैन का जिले में ही तबादला करने का सुझाव दिया।सभी विधायकों ने विद्युतीकरण के लिए पूर्व में किए गए कार्यदायी संस्थाओं की ओर से आधे-अधूरे कार्यों की शिकायत किया। डीएम ने पुनः विद्युतीकरण का सर्वे कराकर रिपोर्ट सौंपे जाने का निर्देश दिया। सदर विधायक ने चीनी मिल से सटे बिजली विभाग की जमीन सहित अन्य जमीनों पर भूमाफियाओं के अवैध कब्जे की शिकायत की। डीएम ने अधीक्षण अभियंता व अपर एसडीएम को विभाग की जमीन मुक्त कराने और भू-माफियाओं पर कार्यवाई करने का निर्देश दिया। फोन न उठाने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर होगी कार्यवाई:बैठक में सभी विधायकों ने बिजली कटौती व अन्य समस्याओं का निराकरण कराने के मामले में अधिकारियों व कर्मियों की तरफ से फोन न उठाए जाने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी शिकायत मिलेगी तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरूण कुमार शुक्ल, एक्सईएन बलरामपुर बालकृष्ण प्रजापति, एक्सईएन तुलसीपुर मनोज कुमार विश्वकर्मा, एसडीओ उतरौला प्रशान्त श्रीवास्तव, एसडीओ सदर योगेश, डी०पी० सिंह व बृजेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!