थाना गोला के अंतर्गत खंभोल पुरवा में देशी आम के पेड़ का अवैध कटान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
लखीमपुर : ( अनुराज वर्मा- ब्यूरो रिपोर्ट)
थाना गोला के अंतर्गत खंभोल पुरवा में देशी आम के पेड़ का अवैध कटान
जनपद लखीमपुर खीरी थाना गोला के अंतर्गत खंभोल पुरवा आता है ठेकेदार कमरुद्दीन ग्राम खंभोल पुरवा में आम के पेड़ देसी और तूकमी और कई प्रजातियां देसी पेड़ अवैध प्रकार से कटान किया जा रहा है वन विभाग के ने अपनी आँख कान बंद क्र लिए है। वन विभाग अधिकारी गोला के डिपो ने अपना सी ओ जी नंबर बंद करके रखते है जिससे पेड़ का अवैध कटान का अपराध खूब बढ़ता है ठेकेदार कमरुद्दीन का हौसला इतना बुलंद है की मीडिया टीम ने पुछा की हरे देशी आम को कटवाने की परमिशन आप को किसने दी तो बताया कि सब पैसे से मैनेज हो जाता है। अधिकारी डिपो साहेब कुछ पैसे लेकर पेड़ों की कटिंग के लिए परमिट बना देते है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा (दैनिक हिंदी समाचार पत्र)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |