अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी गिरफ़्तारी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
सुल्तानपुर : (सौरभ गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट)
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-29.07.2021
अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी गिरफ़्तारी

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना-चाँदा
थाना-चाँदा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-246/21 धारा-457/380भा0द0वि0 में वांछित तीन नफर अभियुक्त 01.मनोज यादव पुत्र राम आधार यादव 02.पवन कुमार सरोज पुत्र श्याम लाल सरोज 03.शनि सरोज पुत्र गप्पू सरोज निवासीगण- कोथरा, थाना-चांदा,जनपद- सुलतानपुर को मय एक अदद चोरी के स्टेब्लाईजर 10 किलो वाट के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-कोतवाली नगर

01.थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-725/21 धारा -379/411भा0द0वि0 में वांछित दो नफर अभियुक्त 01.मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद असलम उर्फ कुंदन निवासी-काशीराम कॉलोनी अमहट, थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर 02.सलमान खान पुत्र वसीम खान निवासी- गोराबारिक अमहट, थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर को मय चोरी के एक अदद मोबाइल फोन के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।
02.थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-703/21 धारा-379/411भा0द0वि0 में वांछित एक नफऱ अभियुक्त अभियुक्त रविंद्र कुमार दुबे उर्फ कल्लू दुबे पुत्र अशोक कुमार दुबे निवासी-बायपास तिराहा लोहरामऊ, थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर को मय एक चोरी की मोटरसाइकिल नंबर UP44AH0353 सीडी डीलक्स के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।
थाना-कुड़वार

थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-287/21 धारा-379/411 भा0द0वि0 में वांछित मो0कमरान पुत्र मो0जामील निवासी-कोटिया,थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर को मय दो अदद चोरी के मोबाइल के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-जयसिंहपुर से 04,थाना-कूरेभार से 02,थाना-हलियापुर से 05,थाना-बन्धुआकला से 01,थाना-धनपतगंज से 05 कुल 17 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |