अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी गिरफ़्तारी  – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी गिरफ़्तारी 

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
सुल्तानपुर : (सौरभ गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट)


जनपद-सुलतानपुर दिनांक-29.07.2021

अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी गिरफ़्तारी

थाना-चाँदा जनपद-सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-चाँदा

थाना-चाँदा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-246/21 धारा-457/380भा0द0वि0 में वांछित तीन नफर अभियुक्त 01.मनोज यादव पुत्र राम आधार यादव 02.पवन कुमार सरोज पुत्र श्याम लाल सरोज 03.शनि सरोज पुत्र गप्पू सरोज निवासीगण- कोथरा, थाना-चांदा,जनपद- सुलतानपुर को मय एक अदद चोरी के स्टेब्लाईजर 10 किलो वाट के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-कोतवाली नगर जनपद-सुलतानपुर

थाना-कोतवाली नगर

bahujai india 24 news
थाना-कोतवाली नगर जनपद-सुलतानपुर

01.थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-725/21 धारा -379/411भा0द0वि0 में वांछित दो नफर अभियुक्त 01.मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद असलम उर्फ कुंदन निवासी-काशीराम कॉलोनी अमहट, थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर 02.सलमान खान पुत्र वसीम खान निवासी- गोराबारिक अमहट, थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर को मय चोरी के एक अदद मोबाइल फोन के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

02.थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-703/21 धारा-379/411भा0द0वि0 में वांछित एक नफऱ अभियुक्त अभियुक्त रविंद्र कुमार दुबे उर्फ कल्लू दुबे पुत्र अशोक कुमार दुबे निवासी-बायपास तिराहा लोहरामऊ, थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर को मय एक चोरी की मोटरसाइकिल नंबर UP44AH0353 सीडी डीलक्स के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-कुड़वार

bahujan india 24 news
थाना-कुड़वार जनपद-सुलतानपुर

थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-287/21 धारा-379/411 भा0द0वि0 में वांछित मो0कमरान पुत्र मो0जामील निवासी-कोटिया,थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर को मय दो अदद चोरी के मोबाइल के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

 

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-जयसिंहपुर से 04,थाना-कूरेभार से 02,थाना-हलियापुर से 05,थाना-बन्धुआकला से 01,थाना-धनपतगंज से 05 कुल 17 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!