कुशीनगर टीकाकरण कम होने पर प्रभारी पर होगी कार्रवाई
1 min read![](https://bahujanindia24news.com/wp-content/uploads/2020/10/feturedimagee.jpg)
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
कुशीनगर : ( जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट)
कुशीनगर टीकाकरण कम होने पर प्रभारी पर होगी कार्रवाई
मरीजों की संख्या बढ़ने से पहले पूरी कर लें सारी तैयारियां-DM केंद्र पर अराजकता फैलाने वालों पर दर्ज कराएं मुकदमा कुशीनगर; डीएम एस राजलिगम ने कहा कि संभावित लहर को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर लें। मरीजों की संख्या बढ़ती है, उसके बाद स्वास्थ्य संसाधन की कमी सामने आई तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। कम टीकाकरण वाले केंद्र प्रभारियों अभी भी चेत जाएं, नहीं तो कार्रवाई होगी। वह शुक्रवार को कार्यालय में कोविड की समीक्षा बैठक कर रहे थे। डीएम ने कहा कि जिन टीकाकरण केंद्रों पर अधिक भीड़ हो रही है, उस केंद्र के आसपास के किसी विद्यालय में टीकाकरण संचालित कराएं, ताकि बैठने आदि की सहूलियत मिले। उन्होंने नोडल अफसर को निर्देशित किया कि यदि किसी केंद्र पर तोड़फोड़ या किसी प्रकार की घटना होती है तो संबंधित के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराएं। डीएम ने आक्सीजन प्लांट की प्रगति के बारे में एक-एक बिंदुओं की जानकारी लेते हुए सीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पीएम केयर फंड से लगने वाले जनरेटर के संबंध में पूछताछ की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |