रजा अकैडमी चीफ सईद नूरी साहब और हज़रत मोइन मियां की मुलाकत एम पी संजय सिंह के साथ l – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

रजा अकैडमी चीफ सईद नूरी साहब और हज़रत मोइन मियां की मुलाकत एम पी संजय सिंह के साथ l

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
नोएड़ा : (हरीश गौतम  ​- ब्यूरो रिपोर्ट)


रजा अकैडमी चीफ सईद नूरी साहब और हज़रत मोइन मियां की मुलाकत एम पी संजय सिंह के साथ l

आज मुबई से दिल्ली पहुंची रजा एकेडमी टीम और हजरत मोइन मियां ने आम आदमी पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मुलाकात करके देश भर में प्रॉफिट मुहम्मद साहब और सभी धर्मो के धर्म गुरुओं के खिलाफ आए दिन होने वाली बदजुबानी के खिलाफ कानून बने इसके लिए ऐक प्रस्ताव पार्लियामेंट में रखने को लेकर की बात l
इस मौके पर सईद नूरी साहब ने बताया की देश में किसी भी धर्म या आस्था के खिलाफ या किसी पैगंबर या देवी देवता के खिलाफ कोई भी किसी भी तरह की बदजुबानी या वे हुरमति करता है तो उसको कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिएं l
इसी मौके पर हजरत मोइन मियां ने भी यही वात दोहराते हुवे बताया कि देश में सबसे जरूरी आपसी सौहार्द है सभी धर्मो का बराबर सम्मान होना चाहिएं देश की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने के लिए ऐसे लोगों पर लगाम लगानी ही चाहिएं जो लोग कभी भी किसी भी धर्म या पैगंबर या देवी देवताओं पर गलत कॉमेंट करते हैं ,जो की नफरत फ़ैलाने का काम करते हैं, उन लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन होना ही चाहिएं ,और उसके लिए वा कायदा कानून बनना चाहिए l
संजय सिंह ने सभी उलेमाओं का अपने बंगले पर स्वागत करते हुवे बैठक के दौरान साफ कहा की हमारे देश में जो संविधान है वो सभी धर्मों को एक साथ रहने और एकता पर जोर देने के लिए ही है पर कुछ लोग राजनीतिक फ़ायदे के लिए धार्मिक गुरुओं या ग्रंथों पर उल्टे सीधे बयान देकर नफरत फ़ैलाने का जो काम करते हैं उन पर वाकई लगाम लगाने की ज़रूरत है उन्होंने कहा में इस मुद्दे को जरूर पार्लियामेंट में उठाऊंगा और वाकायदा एक प्रस्ताव रखूंगा कि इस मुद्दे पर कानून बनाया जाए जिससे की कोई भी किसी भी धर्म पर या देवी देवताओं पर या पैगंबर पर गलत बयान देकर बच ना पाए ऐसे लोगों को कानून के माध्यम से सजा मिलनी ही चाहिए l
रजा एकेडमी से पुरी टीम सईद नूरी साहब और हज़रत मोइन मियां के साथ दिल्ली से सोसल एक्टिविस्ट हाजी आकिल साहब कमर अहमद रब्बानी साहाब बरेली आला हजरत खानकाह से भी उलेमा रहे मौजुद l

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!