जिलाधिकारी ने आज सीएचसी फुरसतगंज के परिसर में स्थापित कराए जा रहे आक्सीजन जेनरेशन प्लांट का किया स्थलीय निरीक्षण एवं दिए आवश्यक निर्देश।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
अमेठी : ( रमेश कुमार - ब्यूरो रिपोर्ट)
जिलाधिकारी ने आज सीएचसी फुरसतगंज के परिसर में स्थापित कराए जा रहे आक्सीजन जेनरेशन प्लांट का किया स्थलीय निरीक्षण एवं दिए आवश्यक निर्देश।
अमेठी 31 जुलाई 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज के परिसर में द्वारिकेश शुगर मिल द्वारा सीएसआर के अंतर्गत स्थापित कराए जा रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि ऑक्सीजन प्लांट हेतु प्लेटफार्म बनकर तैयार हो गया है तथा मशीन/उपकरण भी आ गए हैं। उन्होंने 3 दिन के अंदर शेष कार्य पूर्ण कर प्लांट संचालित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे ने बताया कि प्लांट द्वारिकेश शुगर मिल द्वारा स्थापित कराया जा रहा है इस प्लांट से प्रतिदिन 200 एलपीएम ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा। उन्होंने बताया कि प्लांट स्थापित होने के उपरांत पाइपलाइन बिछाने का कार्य तथा सीएचसी में 25 ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार कराए जाएंगे।
रिपोर्ट स्टेट ब्यूरो रमेश कुमार अमेठी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |