मऊ राहुल कुमार बौद्ध जी के पिता स्मृतिशेष रामलाल जी का शांतिपाठ और श्रद्धांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मऊ राहुल कुमार बौद्ध जी के पिता स्मृतिशेष रामलाल जी का शांतिपाठ और श्रद्धांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
मऊ : ( मोनू कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट)


       मऊ राहुल कुमार बौद्ध जी के पिता स्मृतिशेष रामलाल जी का शांतिपाठ और श्रद्धांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ


राहुल कुमार बौद्ध जी द्वारा अपने पिता स्मृतिशेष रामलाल जी के शांतिपाठ एवं श्रद्धांजलि सभा में मृत्युभोज बहिष्कार का निर्णय साहसिक, सराहनीय एवं अनुकरणीय है। आज दिनांक 31 जुलाई 2021 दिन शनिवार को अपराह्न 1:00 बजे भारतीय जीवन बीमा निगम में बीमा सलाहकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कुमार बौद्ध जी के पिता स्मृतिशेष रामलाल जी का शांतिपाठ और श्रद्धांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।उक्त शान्तिपाठ अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान,लखनऊ-उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन एवं धम्म प्रशिक्षण केंद्र सारनाथ,वाराणसी के अध्यक्ष पूज्य भंते चन्दिमा जी की गौरवमयी उपस्थिति और पूज्य भन्ते प्रज्ञाशील जी, भन्ते ज्ञान रक्खित, भन्ते रत्न रक्खित एवं भन्ते वीत रक्खित जी के सान्निध्य में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ तथागत बुद्ध एवं बोधिसत्व बाबासाहेब डॉ.अंबेडकर सह स्मृतिशेष रामलाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि के साथ प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात परिवार की दुःख मुक्ति एवं कल्याण के लिए पूज्य भिक्षु संघ द्वारा परित्राण पाठ किया गया ।इसके अनन्तर पूज्य भिक्षु संघ द्वारा भगवान बुद्ध के द्वारा बताए गए अनित्यवाद,अनात्मवाद, अनीश्वरवाद एवं दुःख मुक्ति के सिद्धांत को सविस्तार समझाकर उपासक राहुल कुमार बौद्ध एवं उनके परिवार के दुख को कम करने का प्रयास किया गया।इस शान्ति पाठ की सबसे ख़ास एवं चर्चित बात यह रही कि उपासक राहुल कुमार बौद्ध जी ने सदियों से चली आ रही समाज की एक कुप्रथा मृत्युभोज को बन्द करने का साहसिक, सराहनीय एवं अनुकरणीय निर्णय लिया । उनके इस निर्णय को भगवान बुध्द की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ से आए पूज्य भन्ते चंदिमा ने समर्थन किया एवं सराहा । कार्यक्रम में उपस्थित बुद्ध विहार मुहम्मदाबाद के अध्यक्ष श्रद्धेय पी.आर.गौतम एवं महामंत्री आदरणीय अनंत शील कौशांबी सहित समस्त उपासकों ने इस निर्णय का स्वागत किया तथा साथ ही इससे सीख लेने की बात कही। कार्यक्रम में असि. प्रोफेसर डॉ.राकेश कुमार गौतम, असि. प्रो.डॉ. कमलेश कुमार ,असि. प्रो. डॉ. राजमणि यादव जी, सकलदीप जी,धम्मानन्द जी, ब्रिजेन्द्र बौद्ध जी, मुखराम भारती जी, दिनेश प्रसाद जी, डॉ. परमानन्द जी, श्याम नारायण जी,जगदीश जी,डॉ. गुलाब जी, डॉ. जय सिंह, वीरेन्द्र राव जी,अग्निदत्त जी , प्रशांत कुमार बौद्ध जी, अनिल कुमार जी ,सारिपुत्त जी , जितेंद्र कुमार जी, इन्द्रसेन जी,मोनू कुमार जी, पंकज कुमार बौद्ध जी , विशाल जी, Er. प्रवेश कुमार जी,नीरज कुमार बौद्ध जी, हरेंद्र भारती जी, अजय कुमार आर्ट जी, सत्यशील जी,सतीश कुमार बौद्ध जी, अभिलाश कुमार जी, पंकज कुमार जी, हरेंद्र कुमार जी, विजय कुमार जी, श्यामसुन्दर जी,सहित अनेक उपासक-उपसिकाओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!