बलरामपुर आक्सीजन कमी का हुआ समाधान, अब नहीं जाएगी जान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

  बलरामपुर आक्सीजन कमी का हुआ समाधान, अब नहीं जाएगी जान

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
बलरामपुर : ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट)


                      बलरामपुर आक्सीजन कमी का हुआ समाधान, अब नहीं जाएगी जान

 

आक्सीजन कमी का हुआ समाधान, अब नहीं जाएगी जान वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 की दूसरी लहर में हुई 102 मौतों में अधिकांश की वजह आक्सीजन किल्लत रही। इससे सबक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त जिला चिकित्सालय से लेकर ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में आक्सीजन आपूर्ति सुधारने का प्रयास किया है। इसका परिणाम रहा कि संयुक्त जिला चिकित्सालय में एक आक्सीजन जनरेटर की शुरुआत हो गई है, जिससे करीब 20 बेडों पर आक्सीजन सप्लाई की जा रही है। दूसरा आक्सीजन प्लांट भी बनकर तैयार है, जिसका शुभारम्भ दो दिन के अन्दर होना है। बलरामपुर चीनी मिल के सौजन्य से इस आक्सीजन प्लांट से 332 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन तैयार होगा, जिससे 40 बेडों पर सप्लाई मिल सकेगी। यही नहीं, प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पाँच व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दो आक्सीजन कंसंट्रेटरों की व्यवस्था की गई है। इससे अब सीएचसी व पीएचसी पर भी आक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। अब तक निजी एजेंसियों के सहारे रहने वाले अस्पतालों की आक्सीजन आपूर्ति पूरी तरह आत्मनिर्भर हो गई है, जो तीसरी लहर में बड़ा हथियार साबित होगी। पोस्ट कोविड व पीकू वार्ड तैयार तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की अशंका को देखते हुए संयुक्त अस्पताल में पीकू वार्ड बनाया गया है। 40 बेड वाले में सभी प्रकार के संक्रमित बच्चों को भर्ती कर बाल रोग विशेषज्ञ इलाज करेंगे। मुख्यालय के अलावा ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में भी बच्चों के लिए विशेष वार्ड बनाए गए हैं। संयुक्त अस्पताल में 40 बेड का पोस्ट कोविड वार्ड भी तैयार किया गया है। यहाँ संक्रमण के बाद ठीक हो चुके लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्हें भर्ती किया जाएगा। इस वार्ड में सभी बेडों पर आक्सीजन की सुविधा देने की तैयारी है। फिजीशियन, मानसिक रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ समेत विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज के साथ संक्रमितों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए फिजियोथेरेपिस्ट की भी तैनाती की जाएगी। आक्सीजन किल्लत दूर करने का दावा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० ए०के० सिंघल ने बताया कि तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्क है। सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में आक्सीजन किल्लत दूर कर लिया गया है। पीकू वार्ड लगभग तैयार है।


खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!