बलरामपुर एम्बुलेंस कर्मियों व कम्पनी में ठनी, धरना जारी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर एम्बुलेंस कर्मियों व कम्पनी में ठनी, धरना जारी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
बलरामपुर : ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट)


                                  बलरामपुर एम्बुलेंस कर्मियों व कम्पनी में ठनी, धरना जारी

एम्बुलेंस कर्मियों व कम्पनी में ठनी, धरना जारी सेवा प्रदाता ने शुरू की नई भर्ती, कर्मियों ने दी आन्दोलन तेज करने की चेतावनी मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे एम्बुलेंस कर्मियों व सेवा प्रदाता जेबीकेईएमआरआई कम्पनी में ठन गई है। कम्पनी ने काम पर वापस न लौटने वाले कर्मियों की जगह चालकों व ईएमटी की तैनाती के लिए नई भर्ती निकाल दी है।कम्पनी ने गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, व श्रावस्ती में एम्बुलेंस कर्मियों की नियुक्ति के लिए बहराइच के चितौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को भर्ती स्थल घोषित किया है। यहाँ 02 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक कर्मियों की भर्ती की जाएगी। भर्ती कराने को लेकर एक बार फिर बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं, जो बेरोजगारों को नौकरी के सपने दिखाकर चालक व ईएमटी पद पर नियुक्त कराने के लिए सेटिंग करने में जुट गए हैं।उधर, बड़ा परेड ग्राउन्ड में धरना दे रहे एम्बुलेंस कर्मी कार्य पर लौटने को तैयार नहीं है। कर्मियों का आरोप है कि कम्पनी में बैठे कुछ लोग उनका शोषण कर रहे हैं, जिससे कार्य करना मुश्किल हो गया है। एक-एक दिन में 16 केस लाने की मांग की जाती है। और न मिलने पर नौकरी से निकाल दिए जाने की धमकी दी जा रही है। अत्यधिक शोषण से कर्मचारियों का धैर्य जवाब दे रहा है। जीवनदायिनी एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिए भर्ती निकाली गई है। लेकिन अब समझौता नहीं, आर-पार की लड़ाई होगी। सभी एम्बुलेंस कर्मी अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर धरना देते रहेंगे। संगठन से निर्देश मिलने पर आन्दोलन और तेज किया जाएगा।धरना देने वालों में सूरज पाण्डेय, राम शंकर सिंह, राजकुमार जायसवाल, प्रिस सिंह, बुधराम वर्मा, रमेश मिश्रा, अनुज कुमार, अभय वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, अमरनाथ यादव, अमरदीप उपाध्याय, राजेश पाण्डेय, विजय पाठक, राम सांवरे पटेल, रामकुमार त्रिपाठी अन्य एम्बुलेंस कर्मी मौजूद रहे।


खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!