हापुड़ जाति तोड़कर दहेज प्रथा,नशा मुक्ति,भाईचारा कायम करना अमित राजवान,भीम कमांडो फोर्स संस्थापक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
हापुड़ : ( चेतन कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट)
हापुड़ जाति तोड़कर दहेज प्रथा,नशा मुक्ति,भाईचारा कायम करना अमित राजवान,भीम कमांडो फोर्स संस्थापक
जाति तोड़कर दहेज प्रथा,नशा मुक्ति,भाईचारा कायम करना अमित राजवान,भीम कमांडो फोर्स संस्थापक। जनपद हापुड़ पहुंचे भीम कमांडो फोर्स के संस्थापक अमित राजवान उर्फ राजवान साहब ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि मेरे काम करने का तरीका ओर है क्योकि लोग जाति हटाने के नाम पर चुप हो जाते हैं और जातीय अत्याचार होने पर कहते हैं हमारी मदद करो। ये दोगलापन नही चलेगा।हम भीम कमांडो देश से जातियां खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। जो बाबा साहब अम्बेडकर जी का मिशन और सपना था। बाबा साहब जी के इस मिशन को पूरा हम सब मिलकर करेगें। जैसे कि दहेज प्रथा,नशा मुक्ति कर भाईचारा कायम करना। जो लोग कंधे से कन्धा मिलाकर साथ दें। क्योंकि मै कोई बड़ा ‘लीडर नही हूं। मै समाज का समाजिक कार्यकर्ता हूं जो बाबासाहेब के विचारो का प्रचार-प्रसार करता हूं और जहां भी मौका मिलता है वहां टीम को साथ लेकर जाता हूं। बस काम थोड़ा ज्यादा और ईमानदारी से करता हूँ इसलिए देश के लोग मुझे अपना बेटा और भाई मानते हैं। और उनकी टीम कैसे काम कर रही है और उन्होंने खुलेआम बताया की बहन जी की सरकार 2022 के चुनावों में बननी तय है। देश के लोग भी यही चाहते है कि अब बहुजन समाज पार्टी की सरकार बने बहन जी की राज वापस आए ताकि ईमानदारी से काम हो सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
