अयोध्या : बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में पिछड़ा वर्ग समाज की एक दिवसीय विशाल गोष्ठी का आयोजन
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या : (फूलचन्द्र ब्यूरो रिपोर्ट )
अयोध्या : बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में पिछड़ा वर्ग समाज की एक दिवसीय विशाल गोष्ठी का आयोजन
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आज गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के रामबली इंटर कॉलेज में पिछड़े समाज की एक दिवसीय विशाल गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमे बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यछ माननीय भीम राजभर रहे मौजूद बहन जी के नेतृत्व की बसपा की सरकार बनाने की संकल्पना को लेकर बसपा के पदाधिकारिसों द्वारा कयावद तेज कर दी गई है।उक्त गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य सेक्टर प्रभारी मोहम्मद असद, दिलीप कुमार विमल ,रामगोपाल कोरी व अन्य की मौजूदगी में पिछड़ा वर्ग समाज की विशाल विचार संगोष्ठी हुई सम्पन्न जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने अपने वकत्व्य की कड़ी मे माननीया बहन जी के निर्देश में कार्य करने के लिए जीवन को समर्पित किया है बहन के कार्यो मे आस्था व विश्वास रखने की बात रखने की कड़ी में पिछड़े वर्ग व बहुजन समाज के लोगों से अपील की उन्होने यह भी कहां यह जो बहुजन समाज है जिसकी आवादी बहुसंख्यक समाज की आबादी है जो आपस में एकजुटता होकर बहन जी की विकासवादी नीति कानून से कानून का राज स्थापित करने व शिछा व रोजगार के सपने को साकर करने के लिए बहन जी सरकार हम सबको मिलकर बनाना है यही संकल्पना के साथ समाज के लोग बहुजन समाज पार्टी का हाथ मजबूत करे ।आने वाला 2022 का विधान सभा के चुनाव मे एकजुट होकर बहन जी चुने,और सरकार बनाए ,इसी संकल्प लेकर आज से ही हम लोगों को आगे बढ़ना है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भीम राज राजभर ने अपने वक्तव्य में नारा दिया बहुजनों के हित को बचाना है,तो बहन जी सरकार बनाना है और जय भीम जय भारत जय बहुजन समाज बहन जी जिन्दाबाद के नारे से गूजा विशाल गोष्ठी कार्यक्रम ।जिस मौके पर मंच का संचालन कर रहे हैं अयोध्या जनपद के जिला अध्यक्ष महेंद्र आनंद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तीन मण्डल पिछड़ा समाज व भाई चारा कमेटी के मण्डल कोआर्डीनेटर विश्वनाथ पाल व मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी रामगोपाल कोरी दिलीप कुमार विमल ,मण्डल सेक्टर प्रभारी अरविन्द कुमार भारती,बब्बू मौर्य सहित अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद।और मंच पर मंचासीन सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों ने बहन जी की सरकार बनाने के लिए किया बहुजन समाज से अपील और आपस में एकजुटता बनाकर आगे की मजबूती से बढ़ना है और बहन जी की सरकार बनाना है जिसके लिए आज से ही कड़ी मेहनत करने की अपील।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |