कासगंज समाजवादी पार्टी स्पोर्ट विंग के कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
कासगंज : ( रवीश कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 11 – नवंबर – 2021-गुरुवार ।
कासगंज समाजवादी पार्टी स्पोर्ट विंग के कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
समाजवादी पार्टी स्पोर्ट विंग के कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन कासगंज- समाजवादी पार्टी कासगज द्वारा आज 09 नम्वबर 2021 दिन मंगलवार को खिलाड़ी जोड़ो यात्रा के तहत स्पोर्ट विंग कार्यक्रम एम०डी० पब्लिक स्कूल बिलराम रोड कासगंज पर दोपहर 12 बजे जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कु० देवेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में तथा समाजवादी पार्टी के स्पोर्ट विंग के प्रभारी हसन उद्दीन सिद्दकी की उपस्थित में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में 10 खेलों की टीमों ने भाग लिया। पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कु० देवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि जनपद स्तर पर खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ती की गयी थी उन्हें वेतन भी दिया गया लेकिन इस सरकार ने उनको वेतन भी देना बन्द कर दिया समाजवादी सरकार बनते ही पुनः खेल प्रशिक्षकों की बहाली की जाएगी। मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ही ऐसे नेता है जो सभी का भला कर सकते है इसलिए हम सब को 2022 में मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत कर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना होगा। स्पोर्ट विंग के प्रदेश प्रभारी हसन उद्दीन सिद्दकी ने कहा कि खेलों का स्वस्थ जीवन में सर्वाधिक महत्व है खेल को प्रोत्साहित करने के लिए समाजवादी पार्टी ने अनेको विकास कार्य करायें । इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव ने किया । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मानपाल सिंह वर्मा, मेहदी हसन, पूर्व विधायक नेत्रपाल सिंह राघव, ‘जिला महासचिव रफत मुनीर, अजयपाल सिंह यादव, देवेन्द्र सिंह लोधी, देवप्रकश लोधी, ब्रजेश पहलवान, अभय यादव, रामवीर सिंह लोधी, सत्यमान सिंह शाक्य, डॉ० वीके राजपूत, अरूण कुमार लोधी, विशाल कश्यप, वसीम खान, उदयभान सिंह राजपूत, मंजू यादव, विनय यादव, देवेश यादव, क्षेत्रपाल सिंह लोधी, रामरहीस सिंह, आशीष यादव, जसवीर सिंह यादव, डॉ० अजय अटल, ओमपाल सिंह बघेल, मुनेन्द्र शाक्य, रामेश्वर बघल, अकील अहमद, आले हसन, उमेश यादव, नीतेश बाबू अशुल यादव, रोविन पुण्डीर आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |