बादल फटने के बाद अब तक इतने लोगों की हो चुकी मौत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
संवाददाता : : अमरनाथ : : अमरेन्द्र सिंह :: बादल फटने के बाद अब तक इतने लोगों की हो चुकी मौत
अमरनाथ यात्रा : बादल फटने के बाद अब तक इतने लोगों की हो चुकी मौत, लोगों को बचाने में जुटे आईटीबीपी के जवान अमरनाथ गुफा के पास कल बादल फटने के बाद इसकी चपेट में आने से अबतक15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि 45 से ज्यादा लोग घायल हैं और 35 लोग इस हादसे के बाद लापता हो गए हैं। लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। और मौके पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद है।वहीं सुरक्षाबल का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और बताया कि यात्रा में 8 से 10 हज़ार लोग शामिल थे। वही हादसे के बाद अमरनाथ यात्रा रोकी दी गई है और अबतक 15 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। साथ ही अधिकांश तीर्थयात्रियों को पंजतरणी में भेजा गया है।
ऐसा ही हादसा 16 जून 2013 को केदारनाथ धाम में हुआ था, जिसमें हजारों मौतें हुईं थीं। वहीं बादल फटने के बाद बहाव इतना ज्यादा तेज था कि पानी के तेज बहाव में बीच में लगे करीब 30-40 टेंट बह गए थे। बता दे कि एक सीमित क्षेत्र में अचानक, मूसलाधार बारिश बादल फटने की स्थिति को दर्शाती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |