अखिल भारतीय मनरेगा मेट व मजदूर सहयोग मंच ने किया ऐलान-सरकार की वादाखिलाफी पर करेंगे विरोध – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अखिल भारतीय मनरेगा मेट व मजदूर सहयोग मंच ने किया ऐलान-सरकार की वादाखिलाफी पर करेंगे विरोध

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : जींद: : सुरेंद्रपाल सिंह :: Date :: 12 .10 .2022 ::अखिल भारतीय मनरेगा मेट व मजदूर सहयोग मंच ने किया ऐलान आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में हरियाणा

आज दिनांक 12:10 2022 को अखिल भारतीय मनरेगा सहयोग मंच की पूरे हरियाणा की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक रविदास धर्मशाला जींद में हुई इसकी अध्यक्षता रामअवतार सुलचानी नेकी पूरे हरियाणा से नेट मजदूरों ने शिरकत करते हुए कार्यकारिणी ने यह फैसला लिया कि 15 सितंबर को सीएम कार्यालय का घेराव करने के बाद सीएम के प्रतिनिधियों ने लिखित में चिट्ठी मजदूरों को दी थी लेकिन वह मांगों पर हरियाणा सरकार ने कोई बात नहीं की मुख्य तौर पर मांगे ₹600 धारी प्रतिदिन पूरा साल काम मेट्रो को पक्का किया जाना और यदि कोई साइट पर दुर्घटना होती है 2500000 रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी और सरकार मनरेगा के बजट को लगातार घटती जा रही है कोई सुविधा नहीं दे रही और ना ही प्रतिनिधिमंडल से कोई बात की है इन सवालों को लेकर मंच ने बहुत बड़ा फैसला लिया है। आदमपुर का जो उपचुनाव है उसमें मंच बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की जो भी प्रत्याशी होंगे उन को हराने का काम करेंगे और यही नहीं पूरे हरियाणा में जान भी जिला परिषद ब्लॉक समिति यदि जेजेपी बीजेपी चुनाव चिन्ह पर लड़ती है उनके नुमाइंदों को भी पूरे हरियाणा में रहने का काम करेंगे यह फैसला लेते हुए और 28 अक्टूबर को आदमपुर में विरोध प्रदर्शन करेंगे पूरे हरियाणा के मनरेगा मेट और मजदूर इस कार्यक्रम में अनेक राज्य स्तरीय नेताओं ने अपने संबोधन में संयुक्त रूप से इसका समर्थन करते हुए पुरजोर विरोध करने का ऐलान किया महासचिव पवन ठरवा सिरसा वरिष्ठ उपप्रधान नीलम संधू हिसार उपाध्यक्ष नीलम आजाद जींद राजबाला वर्मा करनाल सुरेश कुमार पानीपत सचिव जयराम जींद जगत सिंह की राय गुरतेज फतेहाबाद रोहतास चौहान उपाध्यक्ष कैथल जितेंद्र सचिव कैथल मीडिया प्रभारी सुरेंद्र पाल जींद आनंद कुमार शमशेर सिंह कोषाध्यक्ष राजकुमार रोहतक से कोषा अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार करनाल मुख्य सलाहकार कविता रानी करनाल सलाहकार बलराज सिंह एसआर राजकिशन करनाल अमित कुमार पानीपत राममूर्ति सिरसा कृष्ण कुमार सिरसा अजय कुमार मुनक करनाल महावीर जींद इत्यादि साथियों ने अपने विचार रखे । जारीकर्ता मीडिया प्रभारी सुरेंद्र पाल जींद।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!