अधीक्षण अभियंता ने रात्रि में परखी विद्युत व्यवस्था
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date :: 23 .10 .2022 ::मैनपुरी/ दीवाली के अवसर पर उपभोक्ताओ को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विद्युत निगम अलर्ट मोड पर है इसी कृम में अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल जी ने देर रात्रि विभिन्न उपकेन्द्रो का निरीक्षण कर विद्युत व्यवस्थाओ को परखा अधीक्षण अभियंता महोदय ने सर्वप्रथम रात्रि 9:30 पर सिविल लाइन ग्रामीण, 10 बजे सिविल लाइन शहरी, 10:15 बजे देवी रोड़, 10:50 पर तालदरबाजा, 11:20 पर ज्योती रोड़ एवं 11:40 पर करहल रोड़ उपकेन्द्र का निरीक्षण किया उन्होने इस दौरान समीक्षा कर कड़े निर्देश दिये।
विद्युत आपूर्ति संबंधित शिकायतो में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरती जाये जेई एवं लाइन स्टाफ उपकेन्द्रो पर अलर्ट मोड़ में तैनात रहे इमरजेन्सी स्थिति मे वैकल्पिक व्यवस्था का भी प्लान तैयार रखे, आपूर्ती संबंधित शिकायत मिलने पर शीघ्र ही निस्तारण सुनिश्चित करे उन्होने कहा कि लाइन स्टाफ अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते रहे, विद्युत आपूर्ती का अपडेट मण्डल कार्यालय में मॉनीटरिंग हेतु तैनात कन्ट्रोल रूम टीम को देते रहे। उन्होने इस दौरान एक्सईएन एवं एसडीओ से फोन पर वार्ता कर निर्देश दिये वे प्रति घंटे की विद्युत आपूर्ति का अपडेट नोट करते रहे। उन्होने स्पष्ट शब्दों में अवर अभियंताओ से कहा कि अगर विद्युत आपूर्ति में कोई लापरवाही प्राप्त हुई तो कडी कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |