डेंगू के प्रकोप को दे रहे है खुला आमंत्रण ग्राम पंचायत, तहसील एवं ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

डेंगू के प्रकोप को दे रहे है खुला आमंत्रण ग्राम पंचायत, तहसील एवं ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :पलिया :: अमरनाथ :: Date ::06 .11 .2022 ::पलिया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सम्पूर्ण नगर में लगा गन्दगियों का अम्बार । ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी नहीं ले रहें गांवों की सुध। अधिकारी कर्मचारी कर रहें मनमानी डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से लगातार संपूर्णानगर क्षेत्र में मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है

इस संबंध में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने हेतु क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अंकित दीक्षित पलिया कला से बात की गई तो उप जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 2 से 3 दिनों के अंदर संपूर्णानगर ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में डेंगू की रोकथाम हेतु दवाओं की फागिंग हो जाएगी उपजिलाधिकारी द्वारा दवा छिड़काव कराने का दिया गया था आश्वासन बावजूद इसके नहीं हुआ दवाओं का छिड़काव और न ही हुई सफाई और गांवों के निवासी बताते हैं कि ग्राम पंचायत के वार्ड में फेंका जा रहा है कूड़ा – करकट ,मोहल्लों की नालियों में बजबजा रही है गन्दगी। ग्राम पचांयत के जिम्मेदार व अधिकारी सो रहे हैं कुंभकर्णी नींद। ग्राम निवासियों की शिकायत पर भी नहीं लेते संज्ञान। सरकार स्वच्छता के लिए दे रही है धनराशि फिर भी नहीं होती नियमित साफ-सफाई और न ही हुआ डेंगू मलेरिया जैसी बिमारियों से निजात पाने के लिए दवाओं का छिड़काव । आखिर किसके शय के कारण बढ़ा है इन अधिकारियों का मनोबल जब अधिकारी और ग्राम प्रधान नहीं लेते संज्ञान तो कैसे होगा कर्मचारियों पर नियंत्रण। नहीं किया जाता नियमित साफ-सफाई ,और फेंक दिया जाता है कूड़ा सड़क के किनारे।जबकि कूड़ा डम्पिंग सम्पूर्ण नगर ग्राम पंचायत में नहीं बनाया गया है (कूड़ा-निस्तारण स्थल) इसलिए खुले में फेंक दिया जाता है गन्दा कचरा,बदबू के कारण राहगीरों का गुजरना हुआ दुभर। उपरोक्त समस्या से ग्रामवासियों में डेंगू के प्रकोप के फैलने के डर से जबरदस्त आक्रोश ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!
preload imagepreload image
00:01