Benefits of Sharifa Leaf Tea ::शरीफा फल तो फायदेमंद होता ही है साथ में इसके पत्ते की चाय भी बहुत लाभकारी होती है – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Benefits of Sharifa Leaf Tea ::शरीफा फल तो फायदेमंद होता ही है साथ में इसके पत्ते की चाय भी बहुत लाभकारी होती है

1 min read
😊 Please Share This News 😊

Benefits of Sharifa Leaf Tea :: शरीफा फल तो फायदेमंद होता ही है साथ में इसके पत्ते की चाय भी बहुत लाभकारी होती है

 

शरीफा के पत्ते की चाय पी है आपने अगर नहीं तो अब कर लीजिए डाइट में शामिल, मिलेंगे अनेक फायदे। शरीफा फल तो फायदेमंद होता ही है साथ में इसके पत्ते की चाय भी बहुत लाभकारी होती है सेहत के लिए. जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होगा{Sharifa tea } शरीफा फल अपने मलाईदार गुदे के कारण लोगों को खूब भाता है. इसको शुगर एप्पल, सीताफल, जानकी फल, कस्टर्ड एप्पल के नामों से भी जाना जाता है. ऊपर से दिखने में सख्त और स्वाद से भरपूर सीताफल में मैग्नीशियम, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल्स से लड़नें में मदद करते हैं शरीर को. शरीफा फल तो फायदेमंद होता ही है साथ में इसके पत्ते की चाय भी बहुत लाभकारी होती है सेहत के लिए. जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होगा. ऐसे में आपको चलिए बताते हैं इसकी चाय {Custard tea ke fayde} कैसे फायदा पहुंचाती है।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

 

सबसे पहले बात करते हैं इसमें कौन-कौन से पोषक तत्व होते हैं- कैलोरी-120k, प्रोटीन- 2.51 ग्राम, कार्बोहाइड्रेट- 28.34 ग्राम, कैल्शियम-16 मिलीग्राम, आयरन- 0.43 मिलीग्राम, मैग्नीशियम- 27 मिलीग्राम, फास्फोरस- 42 मिलीग्राम, पोटेशियम- 459 मिलीग्राम, जिंक- 0.26 मिलीग्राम।

शरीफा के पत्ते की चाय के फायदे { Benefits of Sharifa Leaf Tea}

अगर आप इसकी चाय पीते हैं तो मल त्याग करने में आसानी होगी. यह दस्त (Acidity) और कब्ज की परेशानी को दूर करता है, इससे अपच नहीं होता है. तो इसका सेवन करना अच्छा है पेट के लिहाज से वहीं, इसकी चाय पीने से आपकी स्किन (skin) पर निखार आएगा. क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी {Vitamin c} होती है. यह एक पावरफुल एंटी एजिंग के रूप में काम करता है इससे एनीमिया {Anaemia} की बीमारी में भी राहत मिलती है. यह शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने का काम करता है. इसके सेवन से दिल की भी बीमारी में राहत मिलती है. यह ब्लड प्रेशर (blood pressure) और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने का काम करते हैं। इसको पीने से मूड भी अच्छा बना रहता है. इसमें 30 फीसदी विटामिन बी 6 होता है. जिसकी हमारे शरीर को जरूरत होती है. यह सेरोटोनिन और डोपामाइन को बूस्ट करने का काम करते हैं। इसको पीने से आंखों की रोशनी भी मजबूत होती है. सीताफल में कैरोटीनॉयड एंटीऑक्सिडेंट ल्यूटिन होते हैं जो आपकी आंखों के लिए जरूरी एंटीऑक्सिडेंट है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!