Ricky Ponting:कमेंट्री बॉक्स में लौटे रिकी पोंटिंग, बताया उनके साथ क्या हुआ था, अब कैसी है तबीयत – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Ricky Ponting:कमेंट्री बॉक्स में लौटे रिकी पोंटिंग, बताया उनके साथ क्या हुआ था, अब कैसी है तबीयत

1 min read
😊 Please Share This News 😊

कमेंट्री बॉक्स में लौटे रिकी पोंटिंग, बताया उनके साथ क्या हुआ था, अब कैसी है तबीयत

Ricky Ponting: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग {Ricky Ponting} फिर से कमेंटेटर के तौर पर वापस आ गए हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को पर्थ में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए अस्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग {Ricky Ponting} फिर से कमेंटेटर के तौर परRicky Ponting:कमेंट्री बॉक्स में लौटे रिकी पोंटिंग वापस आ गए हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को पर्थ में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए अस्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 47 वर्षीय पोंटिंग ऑप्टस स्टेडियम में कमेंट्री कर रहे थे जब उन्होंने अस्वस्थ महसूस किया और एहतियात के तौर पर लंच के समय दिल की जांच करने के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया की टीम के चिकित्सक लीग गोल्डिंग उन्हें अस्पताल लेकर गए क्योंकि वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।

लेकिन पोंटिंग एक बार फिर पर्थ टेस्ट मैच में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं और वो बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं. पोटिंग ने अपनी तबीयत को लेकर कमेंट्री के दौरान बात की और बताया कि उन्हें उस समय कैसा महसूस हुआ. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मैंने शायद कल बहुत से लोगों को डरा दिया और ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए भी थोड़ा डरावना क्षण था, मैं कॉमेंट्री बॉक्स में बैठा था और ऑन एअर था. उसी समय मेरे सीने में अचानक तेज दर्द होने लगा’.

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ‘ मुझे लगा था कि दर्द कुछ देर में खत्म हो जाएगा इसके लिए मैंने टहलना भी शुरू किया लेकिन Ricky Ponting:कमेंट्री बॉक्स में लौटे रिकी पोंटिंगचक्कर आने के कारण मैं वहां बेंच पर ही बैठ गया. पोटिंग ने ये भी कहा कि, पिछले कुछ समय से हमारे आस-पास के लोगों के साथ जो हुआ है उसे सोचकर यकीनन मैं भी थोड़ा डर गया था. लेकिन यह घटना मेरे लिए सबक की तरह है. दरअसल, इसी साल दिग्गज क्रिकेटर रहे शेन वॉर्न, रॉड मार्श और एंड्र्यू सायमंड्स जैसे खिलाड़ी असमय दुनिया छोड़ कर चले गए थे। मैंने इससे निकलने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरे साथ पहले भी इस तरह की छोटी-मोटी चीजें हुई है। मैं कॉमेंट्री बॉक्स के पीछे चला गया और कुछ देर चलने की कोशिश की लेकिन चक्कर आने के कारण मैं ऐसा नहीं कर पाया और बेंच पकड़ कर वहीं बैठ गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!