Sirsa News:वैदवाला में एससी चौपाल का नींव पत्थर रखा विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा, हलकावासियों की मदद के लिए सदैव तत्पर:: बहुजन प्रेस  – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Sirsa News:वैदवाला में एससी चौपाल का नींव पत्थर रखा विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा, हलकावासियों की मदद के लिए सदैव तत्पर:: बहुजन प्रेस 

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: कालांवाली-सिरसा :: कपिल यादव {C01} :: Published Dt.13.01.2023 :Time:9:20PM:वैदवाला में एससी चौपाल का नींव पत्थर रखा विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा, हलकावासियों की मदद के लिए सदैव तत्पर : बहुजन प्रेस 


बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Sirsa News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :कपिल यादव । वैदवाला में एससी चौपाल का नींव पत्थर रखा विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा, हलकावासियों की मदद के लिए सदैव तत्पर ।
: बहुजन प्रेस
सिरसा। कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के गांवों में वे विकास कार्यों के प्रति अत्यंत गंभीर हैं और यही वजह है कि वे विस क्षेत्र की सडक़ों से लेकर हरियाणा विधानसभा में लोगों की आवाज को बुलंद करते हैं।
वे शुक्रवार को गांव वैदवाला में करीब 8 लाख रुपए की लागत से बनने वाली एससी चौपाल की नींव रखते हुए ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कालांवाली हलके के समुचित विकास के लिए वे पूरी तरह तत्पर हैं और अपने हलकावासियों की मदद के लिए उनके आवास के दरवाजे सदैव खुले हैं। विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि एससी चौपाल की आज नींव रखने के बाद इसके निर्माण का कार्य भी तत्काल शुरू होगा और ग्रामीणों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने विधायक शीशपाल केहरवाला की ओर से कालांवाली हलके के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस मौके पर उनके साथ सिरसा ब्लॉक समिति के चेयरमैन कृष्ण झोंपड़ा, जिला पार्षद कर्मजीत कौर, प्रो. रामचंद्र लिंबा, वैदवाला के सरपंच दीप सिंह, ब्लॉक मेंबर भूपेंद्र वैदवाला, राजेश खैरेकां, हरपाल दड़बी, पूर्व सरपंच अवतार सिंह वैदवाला, रमेश चंद्र, हंसराज व कश्मीर सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!