Mathura News: महिला मंडल ने मनाया माता रमाबाई अंबेडकर का जन्मदिन:बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मथुरा::चंद्र प्रकाश मौर्या {C016} :: Published Dt.8.02.2023 :Time 7:20 PM:: महिला मंडल ने मनाया माता रमाबाई अंबेडकर का जन्मदिन।:बहुजन प्रेस
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mathura News । ब्यूरो रिपोर्ट :चंद्र प्रकाश मौर्या ।
: महिला मंडल ने मनाया माता रमाबाई अंबेडकर का जन्मदिन।: माता सावित्रीबाई रमाबाई संस्था जनपद मथुरा के तत्वावधान में त्याग, बलिदान और साहस की मूर्ति माता रमाबाई अंबेडकर जी का 125वें जन्मोत्सव बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को सायं 03:00 बजे से जेतवान बुद्ध विहार, अंबेडकर कॉलोनी, सौंख रोड, कृष्णा नगर, मथुरा मे डॉ० शशि किरण प्रोफेसर किशोरी रमन डिग्री कॉलेज की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि श्रीमती स्नेह लता आर्या द्वारा तथागत गौतम बुद्ध, परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर व माता रमाबाई अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व मोमबत्ती प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। स्नेहलता आर्या, डॉ० भारती, डाॅ० बबीता ,डॉ० कविता कनौजिया ,डॉ० रेखा रानी ,मंजू राय, कमलेश, निधि, कुसुम लता आदि अतिथियों द्वारा अपने वक्तव्य में समाज के महापुरुषों द्वारा किए गए कार्यों से व अनमोल वचनों से सीखने तथा व्यवहार में लाने की अपील की गई ।संस्था की अध्यक्षा रूमा ने कहा की माता रमाबाई अंबेडकर का त्याग, इसलिए बने डॉ० आंबेडकर महान । बाबासाहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर को विश्व शिखर पुरुष बनाने में माता रमाबाई का त्याग छुपा हुआ है। इसके अलावा संस्था के उद्देश्यों के बारे में बताया गया। संचालन संस्था के महासचिव महोदया श्रीमती गुरु प्यारी सत्संगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर रीना देवी- उपाध्यक्ष, सुनीता कुमारी-उपसचिव, हंसमुखी-कोषाध्यक्ष, विजय गौतमी, राजकुमारी, प्रियंका गौतम, मेनका ,सीमा, संत प्यारी, पूनम रानी, धारा वती, प्रेमवती, अंजू देवी ,राजकली, केसर देवी, कमलेश ,सरोज ,कमला देवी, गौरी, बबली, मेनका, कल्पना सिंह ,लता कुमारी ,माला रानी ,उषा रानी, गुड्डी ,बुद्धि मित्रा बोधी रत्ना, गुड्डी, हेमलता, रीना ,सरिता कुमारी, सुनीता ,माधुरी सिंह ,मीणा सागर, उषा देवी, मनीषा, पिंकी ,राजवती, गायत्री देवी ,नेम कुमारी, सीमा, गीता देवी आदि सैकड़ों महिलाएँ उपस्थित रहीं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |