सुल्तानपुर : दोस्तपुर थाना परिसर के अंदर डायल 112 पर तैनात पुलिस वालों के साथ घट सकती है बड़ी घटना – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सुल्तानपुर : दोस्तपुर थाना परिसर के अंदर डायल 112 पर तैनात पुलिस वालों के साथ घट सकती है बड़ी घटना

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

सुल्तानपुर : ( सौरभ कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )


सुल्तानपुर : दोस्तपुर थाना परिसर के अंदर डायल 112 पर तैनात पुलिस वालों के साथ घट सकती है बड़ी घटना

दोस्तपुर थाना परिसर के अंदर डायल 112 पर तैनात पुलिस वालों के साथ घट सकती है बड़ी घटना , तथा दोस्तपुर में क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत व एस एच ओ ने किया वृक्षारोपण।सुल्तानपुर: कादीपुर के क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत व साथ में दोस्तपुर थाना अध्यक्ष प्रदुम्न कुमार सिंह तथा महिला कांस्टेबल रिंकू गुप्ता व साथी महिला कांस्टेबल दोस्तपुर थाना परिसर के अंदर खाली पड़े मैदान में वृक्षारोपण का नेक कार्य किया।क्षेत्राधिकारी कादीपुर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पर्यावरण दिवस था कादीपुर सहित कई थानों में हमने वृक्षारोपण किया है ।और दोस्तपुर थाना परिसर के अंदर बाउंड्री वाल अत्यंत आवश्यक है। यहां हम और भी पेड़ लगवाएंगे जब बाउंड्री वाल पूरा हो जाएगा। नहीं तो पेड़ पौधों को छुट्टा गोवंश बकरियां जो थाने परिसर के अंदर घुस आते हैं, वह इन्हें नुकसान पहुंचाएंगे , नहीं तो सुरक्षा की दृष्टि से वृक्षारोपण का कोई मतलब नहीं रह जाएगा ।जैसा कि आपको बताते चलें दोस्तपुर थाना परिसर में उत्तरी सीमा की तरफ बाउंड्री वाल न होने से वहां पर खड़े वाहनों ,पेड़ ,पौधों बंदी कैदियों को भी असुरक्षा व्याप्त है। इसका अनुभव खुद क्षेत्राधिकारी कादीपुर को भी है । जैसा कि उन्होंने खबर 4 इंडिया के ब्यूरो चीफ विपिन कुमार द्विवेदी से बातचीत में बताया। यहां पर बाउंड्री वाल हो जाएगी तो हम और भी पौधों का जो बाकी बचे हुए हैं वृक्षारोपण का कार्य कराएंगे यह प्रकृति और मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। बड़ी खबर हो सकती है कोई अनहोनी।मौत के साए में रहने को मजबूर दोस्तपुर थाने के पुलिसकर्मी।

विपिन द्विवेदी की खास रिपोर्ट

आपको बताते चलें कि दोस्तपुर थाना परिसर के अंदर डायल 112 पर तैनात कांस्टेबल वीरेंद्र मिश्र जो मौत के साए में रहने को मजबूर भी हैं कोई भी बड़ी अनहोनी जल्द इस बरसात में हो सकती है क्योंकि थाने परिसर के वह जिस रूम में रहते हैं उसके स्लेप (छत)के ईट लटके हुए हैं प्लास्टर छूट गए हैं! कोई भी बड़ी अनहोनी इस कांस्टेबल व उनके साथ रह रहे साथी को हो सकती है। देखना है क्या शासन प्रशासन में बैठे उच्च अधिकारी खबर चलने के बाद इस पर एक्शन लेते हैं या कान में तेल डाल के बैठे ही रह जाते हैं या किसी अनहोनी होने का इंतजार कर रहे हैं जबकि सुल्तानपुर जिले के पूर्व कप्तान रह चुके हिमांशु कुमार को खबर के माध्यम से खबर 4 इंडिया टीम ने निर्देशित भी किया था। लेकिन उन्होंने इस खबर को ना चलाने के लिए भी खबर 4 इंडिया के एडिटर इंन चीफ एके शुक्ल से व्हाट्सएप पर चैट करते हुए इस खबर को हटाने व थाना परिसर के अंदर टूटे पड़े रूमों के सापेक्ष रिपेयर होने वाली धनराशि मुहैया कराने की बात बताते हुए किनारा कस लिया जबकि आज तक व धनराशि पता ही नहीं चली ना ही वह रूम बना आज फिर एक बार मीडिया कर्मियों की निगाहें उस कमरे के स्लेप पर गई और उसकी दशा और भी बिगड़ गई है स्लेप से ईट लटके हुए हैं ।जबकि हिमांशु कुमार जिले से चले भी गए, कई कप्तान दोस्तपुर थाना परिषर के दौरे पर आए भी, लेकिन किसी भी कांस्टेबल की हिम्मत अपने उच्च अधिकारियों से बताने की नहीं पड़ी ।कि जिस रूम में वह रह रहे हैं वह मौत के मुंह में 24 घंटे रह रहे हैं ।कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती है उस छत के ईंट लटके हुए हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!