Lakhimpur News: कबाड़ का खेल परिवहन विभाग से एनओसी लिए बगैर काट रहे पुराने वाहन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::अमरेंद्र सिंह {LMP} :: Published Dt.25.05.2023 :Time:6:40PM: कबाड़ का खेल परिवहन विभाग से एनओसी लिए बगैर काट रहे पुराने वाहन: बहुजन प्रेस – मुकेश भारती
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lakhimpur News । ब्यूरो रिपोर्ट : अमरेंद्र सिंह । कबाड़ का खेल परिवहन विभाग से एनओसी लिए बगैर काट रहे पुराने वाहन
पुलिस के संरक्षण में चल रहा लगुचा कबाडिय़ों का अवैध कारोबार, प्रशासन मौन
बाक्स :
लगुचा स्थिति हाइवे पर बेखौफ चल रहा गोरखधंधा, चोरी के सामानों की होती है खरीद फरोख्त!
लखीमपुर-खीरी।थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा लगुचा में करीब आधा दर्जन से अधिक कबाड़ की दुकानें संचालित हो रहीं हैं, जबकि पड़ोसी जनपद के लहरपुर, सलारपुर में कबाड़ की दुकानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है, किंतु खीरी में अवैध कबाड़ की दुकाने अभी तक बददस्तूर चल रहीं हैं जहां पर वाहनों के पार्ट काटकर बेचे जाते हैं। स्थानीय सूत्रों की माने तो इन दिनों लगुचा कस्बा में कबाड़ियो का बड़ा खेल चल रहा है। परिवहन और पुलिस विभाग से बिना एनओसी लिए पुराने वाहनों की खरीद और बिक्री का अवैध कारोबार चल रहा है।
सूत्रों की माने तो कई वाहन मालिक लाखों का टैक्स बकाया गाडिय़ों को कबाड़ के भाव बेच देते है। ऐसे में परिवहन विभाग टैक्स वसूली के लिए गाड़ी खोजता रहता और गाडिय़ां स्क्रैप के भाव बिक कर काट दी जाती है इससे शासन को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
नियम के मुताबिक हर पुराने वाहन को कबाड़ में बेचने से पहले परिवहन विभाग का रजिस्ट्रेशन निरस्त कराना पड़ता है। कबाडिय़ों द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन कर वाहनों की खरीदी-बिक्री कर रहे है लगुचा के कई कबाडिय़ों के ठिकानों पर रोजाना पुराने वाहन काटकर बाहर भेज देते हैं इसी गोरखधंधे की आड़ में कबाड़ी चोरी की गाडिय़ां भी खरीदकर स्कै्रप बनाकर बेच देते है।
परिवहन और पुलिस विभाग अभी तक अवैध कारोबार में लिप्त इन कबाडिय़ों पर कार्रवाई नहीं कर सका है।
अपराध के संबंध में पुलिस से एनओसी जरुरी!
पुराने वाहनों को कबाड़ में खरीदी-बिक्री से पहले पुलिस विभाग की एनओसी भी जरुरी होती है। कबाड़ में बेचे जा रहे वाहन पर कोई अपराध तो दर्ज नहीं है इसको लेकर पुलिस एनओसी जारी करती है। कई बार वाहन पर दुर्घटना या अन्य कोई अपराध दर्ज होते है। ऐसे में वाहन को नहीं बेचा जा सकता।
सूत्रों की माने तो यहा के कबाड़ी कम कीमत पर ऐसे वाहन खरीदते है और स्क्रैप बनाकर बेच देते है। इन अवैध कारोबार पर शायद पुलिस की नजर नहीं पड़ी है।
चोरी के वाहन स्क्रैप बनाकर बेच रहे!
यहां कबाड़ की आड़ में कई कबाड़ी चोरी के वाहनों की खरीदी-बिक्री का अवैध कारोबार कर रहे है। कबाडिय़ों द्वारा चोरी के वाहन स्क्रैप कर बेच दिए जाते है। वाहनों को स्क्रैप बनाने के बाद बाहर सप्लाई कर दी जाती है यहा के कबाडिय़ों की रूटीन जांच न होने से अवैध कारोबार बेखौफ संचालित किया जा रहा है।
इस व्यवसाय में पुलिस और प्रशासन का कोई रोकटोक नहीं है।मजेदार बात यह कि लगुचा में आधा दर्जन से भी अधिक कबाड़ के व्यवसायी हैं। जो बेरोक टोक बेखौफ कारोबार कर रहे हैं। इन पर किसी का नियंत्रण नहीं होने से कबाड़ी बिना सत्यापन के साइकिल, मोटरसाइकिल एवं अन्य चोरियों के सामान को बेधड़क खरीद रहे हैं। दिन-दहाड़े सार्वजनिक स्थानों से साइकिल और बाइक चोरी की घटना होती है। साइकिल चोरी होने पर अमूमन लोग थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते, क्योंकि पुलिस इसे छोटा मामला बताकर ध्यान नहीं देती।
क्या कहते हैं अधिकारी-
स्क्रैप में वाहन की खरीदी-बिक्री के लिए एक प्रक्रिया होती है। आरटीओ कार्यालय वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त करता है। इसके लिए उक्त वाहन का टैक्स ऑडिट, पुलिस रिपोर्ट के तहत प्रक्रिया पूरी की जाती है इस प्रक्रिया को पूरी किए बगैर वाहनों को स्क्रैप में काटना अवैधानिक है अगर ऐसा हो रहा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
(एआरटीओ)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |