Mainpuri News: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कैंप कार्यालय पर जन शिकायतें सुनी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainpuri News: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कैंप कार्यालय पर जन शिकायतें सुनी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: मैनपुरी::वनीश कुमार{C016} :: Published Dt.22.07.2023 :Time:9:10PM : पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कैंप कार्यालय पर जन शिकायतें सुनी :बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती  :www. bahujan india 24 news.com 


ब्यूरो चीफ :अवनीश कुमार

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Mainpuri News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार।News Date 22 Jully(Month Jully 2023- Mainpuri News Serial: Weak -04::16Days to 22Days: No-46) (Year 2023 News No;176)


पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कैंप कार्यालय पर जन शिकायतें सुनी

अधिकारी प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करें, फरियादी को तत्काल राहत मिले- मंत्री जयवीर सिंह

मैनपुरी – जन समस्या का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निदान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी मान किसी भी स्तर से प्राप्त शिकायतों का प्रभावी निराकरण करें, जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर विलम्ब, लापरवाही अक्षम्य होगी, जन शिकायतों का उचित निस्तारण न करने वाले अधिकारी, कर्मचारी दण्डित होगें, तथ्यहीन, निराधार निस्तारण आख्या उपलब्ध कराने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही होगी। उक्त निर्देश पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कैंप कार्यालय पर जन शिकायतें सुनने के उपरांत देते हुए कहा कि अधिकारी प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करें, फरियादी को तत्काल राहत मिले, किसी भी शिकायतकर्ता को बार-बार अपनी शिकायत के निस्तारण के लिए न भटकना पड़े। उन्होंने कहा कि कहीं भी सार्वजनिक भूमि यथा चकरोड़, तालाब, चारागाह, मरघट, विद्यालय की भूमि पर अनाधिकृत कब्जा न रहे. पट्टों पर वैध पट्टेदार काबिज रहें, भूमि सम्बन्धी विवादों के निस्तारण में किसी भी दशा में विलम्ब न किया जाये, पुलिस, राजस्व विभाग टीम संयुक्त रूप से भूमि सम्बन्धी विवादों का मौके पर जाकर निराकरण करें, शासन की संचालित जन-कल्याणकारी. लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे ताकि वह भी विकास की मुख्य धारा में शामिल होकर सम्मान के साथ अपना जीवन-यापन कर सके।
आज जन सुनवाई के दौरान ग्राम सहस नि. उमेश चन्द्र ने गाटा संख्या- 788, 801, 755,592 पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने, ग्राम लखौरा नि. पुष्पा देवी ने गलत तरीके से दर्ज करायी गयी बिजली चोरी की प्राथमिकी निरस्त कराये जाने, ग्राम सभापुर नि. सन्तोष कुमारी ने भूमि गाटा संख्या- 1052 के बैनामाशुदा भूमि से अवैध कब्जा हटवाने, सराय भटेला नि. याकूब अली ने अपनी 17 वर्षीय बेटी को उसके फूफा के चंगुल से आजाद कराकर कानूनी कार्यवाही किये जाने, नगला रते नि. राजेश कठेरिया ने उचित दूरी पर विद्युत पोल लगवाये जाने, आसरा आवास करहल रोड झिंझाई नि. शालू ने विद्युत द्वारा दर्ज करायी प्रथम सूचना रिपोर्ट को निरस्त कराकर दोषी के विरूद्ध कानून कार्यवाही किये जाने ग्राम धरमंगदपुर नि. प्रदीप कुमार ने भूमि की पैमाईश कराने, गंगापुर नि. गोविन्द ने पानी की टंकी लगवाने जाने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया गया। आज जन सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार के अलावा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, उदय चौहान आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!