हापुड़ :अब योग थोडा करले जनपद हापुड़ के जनकवि/बैखोफ शायर डाँ. नरेश कुमार “सागर
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
हापुड़ : (चेतन कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
हापुड़ :अब योग थोडा करले जनपद हापुड़ के जनकवि/बैखोफ शायर डाँ. नरेश कुमार “सागर”
जनपद हापुड़ के जनकवि/बैखोफ शायर डाँ. नरेश कुमार “सागर” की कलम द्वारा लिखा गया गीत
मन रोग से घीरा है
तन रोग से घीरा है
अब योग थोडा कर ले
क्यूं भोग से घीरा है ————
जीवन का लम्हा – लम्हा
है कीमती संभालो
थक क्यूं रहे हो इतना
खुद को खुद ही संभालो
गिर के उठा है जो भी
खुशीयों से वो घीरा है ……….. अब योग थोडा …..
धुंआ ही धुंआ है
देखो तो हर तरफ ही
सांसे भी घुट रहीं है
है मौत हर तरफ ही
योगा बनाले जीवन
आलस से क्यूं घीरा है …………..अब योग थोडा ……
भस्त्रिका दो मिनट कर
अनुलोम चाहे जितना
कर ले कपाल भाति
हर रोग फिर है भगना
कुछ ध्यान लगा खुद में
क्यूं इधर .. उधर घीरा है ……….अब योग थोडा …….
फैलाओ खूब योगा
तब ही भगेगा रोगा
“सागर” कदम बढाओ
कल्याण तब ही होगा
है सार ये जीवन का
गुरूओं की ये धरा है ………………
अब योग थोडा कर ले
क्यूं भोग से घीरा है ……………!!
******
जनकवि/बैखोफ शायर
डाँ. नरेश कुमार “सागर”
9897907490
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |